India Junction News

बांदा में मायावती ने कर दी बीजेपी की भविष्यवाणी !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 16, 2024 5:36 pm

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इस बार अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कांग्रेस को भी झटका दे दिया था अपना पलड़ा मायावती ने कांग्रेस की झाड़ लिया था एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस की अपनी अलग लड़ाई चल रही है तो वही दूसरी तरफ मायावती की अपनी सियासत चल रही है। यूपी के बांदा में मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा की आजादी के बाद से ज्यादातर समय कांग्रेस के हाथ में सत्ता रही,जो गलत नीतियों के कारण सता से बाहर हो गई अब भाजपा भी जाने वाली है।

अतर्रा के हिंदू मैदान में बुधवार को पार्टी प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा की वोटिंग मशीनों में कोई गड़बड़ी नहीं की।जाती है निष्पक्ष चुनाव होता है तो भाजपा की नाटकबाजी जुमलेबाजी और गारंटी काम नही आने वाली है।क्योंकि अब देश की जनता समझ चुकी है। भाजपा ने देश के गरीबों को कमजोर तबके के लोगो को अच्छे दिन दिखाने के वादे तो किए लेकिन उन वादों को पूरा नही कर सके हवा हवाई और कागज़ी गारंटी दी मगर हकीकत कुछ और ही है जहा पैसा सही जगह पर जाना चाहिए था वहा पैसा देश के पूंजीपतियों और धन्नासेठो के पास पैसा भरा जा रहा है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड के संबंध में खुलासा किया है। इसमें पता चला है की कांग्रेस बीजेपी और अन्य सभी विरोधी पार्टियों ने देश के पूंजीपतियों और धन्ना सेठों से चंदा लिया। मायावती ने कहा की बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने किसी भी पूंजीपति से एक भी रुपए नही लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top