India Junction News

लालू ने राम मंदिर को लेकर दे दिया यह बड़ा बयान,मच गया घमासान !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 4, 2024 7:08 pm

के बाद बिहार एक ऐसा राज्य है,जो राजनीतिक दृष्टिकोण से हमेशा सुर्खियों में रहता है l लोकसभा चुनाव 2024 की दस्तक से पहले,यह राज्य एक बार फिर सुर्खियों में तब आ गया था,जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दिया और एनडीए की तरफ अपना हाथ आगे बढ़ा लिया,माना जा रहा था,कि नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से किनारा करने के बाद,इंडिया गठबंधन टूट् जाएगा और आखिरकार वही हुआ भी, उधर जयंत चौधरी ने भी एनडीए से हाथ मिला लिया और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अकेले पड़ गए,लेकिन उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की कमान संभालने वाले,अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को बिखरने से बचाने के लिए तमाम जतन किए और कांग्रेस से अपनी दुश्मनी भुललकर सीटों के बंटवारे के मामले में,कांग्रेस को अपने साथ ले लिया l उधर जयंत चौधरी ने बीजेपी की प्रत्याशियों की घोषणा होने वाले दिन औपचारिक रूप से इंडिया गठबंधन का साथ पकड़ लिया l

इन दोनों ही घटनाक्रमों के बीच, बिहार की सरजमी से इंडिया गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत भी दिखाई और इस गठबंधन में यादव शक्ति भी खूब जमकर दिखाई दी मौका था,गठबंधन की जन विश्वास महारैली का आयोजन का l रविवार के दिन पटना में महारैली का आयोजन किया गया l इस रैली में लालू यादव,तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए l विपक्षी गठबंधन के मंच से सियासी नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला l इस दौरान लालू यादव भी मंच पर जनता को संबोधित करने आए l लालू यूं तो हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं,वह कब क्या बोल जाए,कुछ कहा नहीं जा सकता,लेकिन इस रैली में उन्होंने कुछ ऐसा बोला जो सीधे न सिर्फ भाजपा पर हमला था,बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में एक ऐसा कटाक्ष था,जो सीधे तौर पर बीजेपी को ललकारता दिखा l आखिर लालू प्रसाद यादव ने,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसी कौन सी बात कह दी ? जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई l

दरअसल,इस रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी वार किए l हैरत की बात तो यह है,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लालू ने जो कुछ कहा,वह तो कहा ही l साथ-साथ इस दौरान लालू यादव ने भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ा l लालू यादव ने विपक्षी गठबंधन के मंच से भगवान श्रीराम का जिक्र किया l जैसे ही लालू यादव ने श्रीराम का जिक्र किया, जनता में उत्साह बढ़ गया l सभी की नजर लालू यादव पर आ गई कि, आखिरकार वह क्या कहने जा रहे हैं? इसके बाद लालू यादव ने जो कहा,वह अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है और इसकी खूब चर्चाएं भी की जा रही हैं l मंच से जनता को संबोधित करते हुए,लालू यादव ने पहले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तंज कसा l उन्होंने कहा,भाजपा सरकार राम-रहीम के बंदों में नफरत फैला रही है l कहते हैं,कि भगवान जी की इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा की l क्या भगवान जी बिना प्राण प्रतिष्ठा के इतने दिनों से थे?लालू यादव ने इस दौरान पीएम मोदी पर तीखे हमले किए l उन्होंने कहा,नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर खूब हमला करते हैं l आप बताओं की मोदी को संतान क्यों नहीं हुई? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं,कि परिवारवाद है l ये लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं,आपके पास परिवार क्यों नहीं है l रैली में लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की,बल्कि मोदी पर सीधे वार किया l मोदी की हिंदुत्व वाली छवि के बिल्कुल विपरीत,उन्होंने मोदी के हिंदू शब्द पर ही उंगली उठा दी l मोदी की मां के निधन और धर्म को जोड़ते हुए लालू ने आगे कहा,हर हिंदू अपनी मां के निधन पर केश और दाढ़ी बनवाता है l

यह भी पढ़ें :    अनिल देशमुख का 'पुस्तक बम l  

आखिर क्यों नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर ऐसा नहीं किया ? लालू यादव ने कहा,कि नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं l पटना में हुई महारैली के मंच से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर खूब हमला बोला l अखिलेश यादव ने इस दौरान ‘120 हराओं-भाजपा हटाओं’ का नारा भी दिया l अखिलेश यादव ने कहा,कि यूपी और बिहार की कुल लोकसभा सीटें 120 हैं l यूपी और बिहार से भाजपा को हटाना है और देश को बचाना है l फिलहाल इस रैली को,टूटे हुए इंडिया गठबंधन को जोड़ने के बाद,अखिलेश यादव का बीजेपी के खिलाफ काफी बड़ा वार भी माना जा सकता है l जिसके जरिए जहां एक तरफ,अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की शक्ति दिखाने की कोशिश की है,तो वहीं लालू प्रसाद यादव की को साथ लेकर,एनडीए गठबंधन का हाथ थामने वाले नीतीश कुमार को भी जवाब देने का प्रयास किया है l फिलहाल एकजुट होते हुए,इंडिया गठबंधन की अगली प्लानिंग दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने की है, ताकि मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए,सीधे तौर पर बीजेपी को जवाब दिया जा सके

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top