India Junction News

पूर्वांचल की 27 सीटे अखिलेश के खाते में,जानिए आखिर क्यों ?

India Junction News Bureau

Author

Published: May 25, 2024 6:32 pm

इस लोकसभा चुनाव में,एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन अपने-अपने चुनावी जुमले से जनता को आकर्षित करते दिख रहे हैं l कहीं खटाखट खटाखट का बयान,राहुल गांधी के मुंह से निकलने के बाद,चर्चा का विषय बन रहा है,तो कहीं तेजस्वी यादव का बयान बीजेपी,सफाचट,सफाचट,सफाट का बयान सुर्खियां बटोर रहा है l इन सबके बीच अखिलेश यादव ने आखिरकार इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए ऐसा कौन सा बयान दिया है ?जो अब मीडिया के सुर्खियां बना शुरू हो गया है और साथ ही साथ यह बयान एनडीए के लिए मुश्किलें खड़ा करता हुआ भी दिख रहा है l

अखिलेश का वह आखिर कौन सा बयान है? जिसने मचा दिया है,राजनीतिक घमासान l दरअसल,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया,कि छठे और सातवें चरण के चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 27 सीटें जीतकर इतिहास रचने जा रहा है l 6ठे चरण के मतदान आज हुए हैं जबकि 7वें चरण का मतदान एक जून को है l अंतिम चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है l सपा कार्यालय से जारी बयान केमुताबिक,अखिलेश ने कहा, ”लोकसभा चुनाव-2024 में उत्तर प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है l लगातार पांच चरणों के मतदान में भाजपा कमजोर हुयी है l पूर्वांचल से भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह से सफाया होगाlसमाजवादी पीडीए परिवार ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ,जिस तरीके से मिलकर भाजपा का सफाया कर रहा है, उससे साफ जाहिर है,कि छठे और सातवें चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन लोकसभा की 27 की 27 सीटें जीतकर इतिहास रचने जा रहा है l

‘यादव ने कहा, ‘भाजपा ने जनता से जितने झूठे वादे किए उससे व्यापक आक्रोश है l लोगों को अब भाजपा नेतृत्व के वादों और गारंटी पर तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा है l भाजपा ने लोगों को टीका लगवाकर उनका जीवन संकट में डाल दिया l सपा प्रमुख ने कहा कि खेतीबाड़ी से जुड़े लोग जानते हैं कि 10 साल में किसान सबसे ज्यादा परेशान रहा है l किसान की आय दुगनी तो हुई नहीं उत्पादन लागत बढ़ा दी गई l बिजली, खाद, कीटनाशक, डीजल, पेट्रोल सब महंगा कर दिया l किसान लगातार घाटे में जा रहा है l किसान को एमएसपी नहीं मिल रही है l उन्होंने कहा,कि जब से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है,तब से दिल्ली और लखनऊ के डबल इंजन आपस में टकराने लगे हैं l अखिलेश ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, से परेशान मतदाता भाजपा का सफाया कर रहे हैं l

यह भी पढ़ें :   बुलडोजर एक खौफ या फिर प्रोपेगेंडा की नई राजनीति की हुई शुरुआत !

उन्होंने कहा,कि क्योटो वाराणसी सीट भी जनता के गुस्से से बचने वाली नहीं है और उन्होंने ठान लिया है,कि इस बार भाजपा को सत्ता में फिर नहीं आने देना है l जहां एक तरफ अखिलेश यादव के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव के बाद,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की बात कही थी l उसके बाद,राहुल और तेजस्वी यादव के बयानों ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ा दी थी,तो ऐसे में अखिलेश के इस बयान से एनडीए गठबंधन को अब चिंता सी होने लगी है l फिलहाल 4 जून को यह साबित हो जाएगा,कि आखिरकार अखिलेश के इन बयानों में कितना दम है ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top