India Junction News

पल्लवी का गुप्त प्लान,पूर्वांचल में मचाएगा घमासान !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 12, 2024 3:14 pm

लोकसभा चुनाव में हमेशा से ही पूर्वांचल का दखल बढ़ चढ़कर कर देखा गया है l उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल अपने आप में कुछ अलग राजनीति तस्वीरें बयां करता आया है l आजादी से लेकर अब तक,पूर्वांचल का नाम और वहां के नेताओं ने,न जाने कितनी कुर्सियों को गिरा दिया और कितनों को सिंहासन दिलाया l इस बार भी लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की सियासी जंग लगातार काफी दिलचस्प होती जा रही है l वैसे तो सियासी मुकाबले में मुख्य तौर से भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए और कांग्रेस-सपा नीत विपक्षी इंडिया गठबंधन हैं l मगर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ ऐसा हुआ,जो अब इन दोनों सियासी गठबंधनों के लिए चुनौती बन गया है l

दरअसल पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के PDA यानी पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक को अपना दल सोनेलाल और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने नई सियासी चुनौती दे दी l सपा गठबंधन से अलग हुई,अपना दल सोनेलाल की नेता पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश के PDA के खिलाफ PDM यानी पिछड़ा, दलित और मुसलमान बना दिया l अब पल्लवी पटेल और ओवैसी इसी के सहारे सपा को बड़ी चुनौती पेश करने जा रहे हैं l बता दें कि पल्लवी पटेल और ओवैसी का पीडीएम गठबंधन पूर्वांचल में अखिलेश और भाजपा का गेम खराब करने की पूरी कोशिश कर रहा है l

दरअसल अपना दल पूर्वांचल की कुर्मी बहुल्य सीटों पर,चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रहा है l मिली जानकारी के मुताबिक, 5 से 7 लोकसभा सीटों पर पल्लवी पटेल का गठबंधन चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है l पार्टी का लक्ष्य सबसे अधिक उन सीटों पर हैं, जहां कुर्मी वोटर्स की संख्या सबसे अधिक हैं और वह निर्णायक भूमिका में हैं l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर, रॉबर्ट्सगंज, प्रतापगढ़ और गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है और पीडीएम के तहत अपने प्रत्याशी उतार सकती है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुद पल्लवी पटेल भी फूलपुर लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक सकती हैं l दरअसल फूलपुर लोकसभा सीट पल्लवी पटेल के पिता और अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही हैं l इस सीट पर कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में भी हैं l

यह भी पढ़ें :   तो लॉरेंस ने इसलिए करवाई थी सलमान खान के घर गोलीबारी, !

मगर इसी सीट से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पल्लवी पटेल के पति कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी प्रमुख कृष्णा पटेल खुद गोंडा या प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं l पार्टी की पूरी योजना है,कि पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा और सपा को सख्त मुकाबला दिया जाए और पूर्वांचल के चुनाव को दिलचस्प बनाया जाए l पल्लवी पटेल की इस रणनीति से पूर्वांचल का मुकाबला और रोचक हो गया है l फिलहाल पल्लवी और असदुद्दीन ओवैसी की जोड़ी मिलकर,पूर्वांचल की कई सीटों को प्रभावित करने की तैयारी कर चुके हैं l ऐसे में विपक्षी गठबंधन इंडिया और भाजपा के लिए,कई सीटों पर समीकरण बेहद तेजी के साथ बदलते दिख रहे हैं l

Scroll to Top