India Junction News

कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान,अमेठी में उतारा,यह योद्धा !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 5, 2024 6:24 pm

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सभी पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर, अपनी-अपने लिस्ट जारी कर रही हैं l ऐसे में कांग्रेस भी अपनी लिस्ट जारी कर चुकी है,लेकिन इस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दो हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी के लिए,अभी भी प्रत्याशी तय नहीं किया गया l रायबरेली और अमेठी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी,लेकिन अमेठी सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति स्मृति ईरानी का कब्जा होने के बाद,यहां से कांग्रेस परिवार के दोबारा वापसी की आशंकाओं के बीच,तमाम तरह के कयास राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ आम जनता के बीच में भी लगाए जा रहे हैं lलेकिन सवाल वही का वही,कि आखिरकार रायबरेली और अमेठी सीट से कांग्रेस का असली प्रत्याशी कौन और इसी सवाल का जवाबदरअसल बीते कई दशकों से रायबरेली और अमेठी सीट पर, जनता का रुझान,हमेशा कांग्रेस के पक्ष में ही आया,लेकिन मोदी हवा के चलते,कांग्रेस की हवा निकल गई और कांग्रेस के राहुल गांधी को अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ना पड़ा l

इस बार भी,राहुल गांधी व्हायनॉट से ही चुनाव लड़ रहे हैं l ऐसे में लगातार यह सवाल राजनीतिक गलियारों में उठ रहे हैं,कि क्या अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई अन्य सदस्य चुनाव लड़ सकता है ? इन सभी अटकलो पर विराम लगाते हुए,सोनिया के दामाद ने कुछ ऐसे खुलासे कर दिए,जिससे अब आम जनता के बीच इस सवाल का जवाब भी सामने आने लग गया है l दरअसल सोनिया के दामाद,रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अमेठी और रायबरेली का सांसद जो भी हो, वह वहां के लोगों की प्रगति और सुरक्षा की बात करे l वह उनके साथ भेदभाव नहीं करे l मुझे लगता है,कि अमेठी की जनता अपनी सांसद से काफी परेशान हैं l अमेठी के लोगों का लग रहा है कि उन्होंने गलती की है l वह समझ रहे हैं,कि उन्होंने राहुल गांधी को हराकर और स्मृति ईरानी को अमेठी का सांसद बनाकर गलती कर दी है l अमेठी के लोग चाहते हैं,कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस यहां आए l इस बार वहां के लोग भारी वोटों से विजयी बनाएंगे l

यह भी पढ़ें :   माया के इस ऐलान से बीजेपी की उड़ गई नींद,खामोश हो गए राजभर !

इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने अपने भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए l उन्होंने कहा,अमेठी के लोग मुझसे भी आशा रखते हैं,कि अगर मैं अपना पहला कदम राजनीति में रखता हूं,तो मैं अमेठी से ही इसकी शुरूआत करूं l मैंने 1999 में अमेठी से ही प्रचार शुरू किया था l उस समय का दौर बहुत अलग था l हम लोग रातभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करते थे l उनको पता है,कि हमने वहां कितनी मेहनत की है l भले ही खुलकर,रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने की बात नहीं कही,लेकिन गांधी परिवार का कोई अन्य सदस्य जनता की पहली डिमांड है ऐसा कहकर उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है l अब ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले,अब कांग्रेस रायबरेली और अमेठी दोनों ही लोकसभा क्षेत्र पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है l घोषणा के ठीक पहले,इस तरह का बयान,कहीं ना कहीं राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा रहा है l ऐसे में,अगर रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ते हैं,तो जनता का प्रेम उनके लिए कितना कारगर साबित होगा ? यह तो फिलहाल वक्त की गर्त में है l फिलहाल,अमेठी और रायबरेली जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर,कांग्रेस ने अभी होल्ड एंड वॉच की स्थिति बना रखी है l

Scroll to Top