India Junction News

पल्लवी पटेल ने ठोका फूलपुर सीट से दावा!

India Junction News Bureau

Author

Published: March 20, 2024 6:15 pm

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी बगावत देखने को मिल रही है l इस बीच खबर आ रही है,कि पलवी पटेल ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी l माना जा रहा था,कि लोकसभा सीट के बंटवारे के बीच पलवी पटेल अपना दावा ठोक सकती हैं और आखिरकार यही कुछ हुआ lलखनऊ में हुई बैठक में इंडिया गठबंधन से पलवी पटेल ने महत्वपूर्ण तीन लोकसभा सीट मांग ली है l फूलपुर,कौशांबी और मिर्जापुर की सीट मांगी है पल्लवी पटेल ने l पलवी पटेल ने फूलपुर सीट से अपना दावत ठोक दिया है l इंडिया गठबंधन में अब संकट के बादल मदराने लगे हैं l पल्लवी पटेल का यह मजबूत स्टैंड,अखिलेश यादव कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकता है l




विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top