India Junction News

पल्लवी का गुप्त प्लान,पूर्वांचल में मचाएगा घमासान !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 12, 2024 3:14 pm

लोकसभा चुनाव में हमेशा से ही पूर्वांचल का दखल बढ़ चढ़कर कर देखा गया है l उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल अपने आप में कुछ अलग राजनीति तस्वीरें बयां करता आया है l आजादी से लेकर अब तक,पूर्वांचल का नाम और वहां के नेताओं ने,न जाने कितनी कुर्सियों को गिरा दिया और कितनों को सिंहासन दिलाया l इस बार भी लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की सियासी जंग लगातार काफी दिलचस्प होती जा रही है l वैसे तो सियासी मुकाबले में मुख्य तौर से भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए और कांग्रेस-सपा नीत विपक्षी इंडिया गठबंधन हैं l मगर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ ऐसा हुआ,जो अब इन दोनों सियासी गठबंधनों के लिए चुनौती बन गया है l

दरअसल पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के PDA यानी पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक को अपना दल सोनेलाल और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने नई सियासी चुनौती दे दी l सपा गठबंधन से अलग हुई,अपना दल सोनेलाल की नेता पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश के PDA के खिलाफ PDM यानी पिछड़ा, दलित और मुसलमान बना दिया l अब पल्लवी पटेल और ओवैसी इसी के सहारे सपा को बड़ी चुनौती पेश करने जा रहे हैं l बता दें कि पल्लवी पटेल और ओवैसी का पीडीएम गठबंधन पूर्वांचल में अखिलेश और भाजपा का गेम खराब करने की पूरी कोशिश कर रहा है l

दरअसल अपना दल पूर्वांचल की कुर्मी बहुल्य सीटों पर,चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रहा है l मिली जानकारी के मुताबिक, 5 से 7 लोकसभा सीटों पर पल्लवी पटेल का गठबंधन चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है l पार्टी का लक्ष्य सबसे अधिक उन सीटों पर हैं, जहां कुर्मी वोटर्स की संख्या सबसे अधिक हैं और वह निर्णायक भूमिका में हैं l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर, रॉबर्ट्सगंज, प्रतापगढ़ और गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है और पीडीएम के तहत अपने प्रत्याशी उतार सकती है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुद पल्लवी पटेल भी फूलपुर लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक सकती हैं l दरअसल फूलपुर लोकसभा सीट पल्लवी पटेल के पिता और अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही हैं l इस सीट पर कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में भी हैं l

यह भी पढ़ें :   सीएम योगी की तारीफ में बदले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के सुर...

मगर इसी सीट से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पल्लवी पटेल के पति कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी प्रमुख कृष्णा पटेल खुद गोंडा या प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं l पार्टी की पूरी योजना है,कि पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा और सपा को सख्त मुकाबला दिया जाए और पूर्वांचल के चुनाव को दिलचस्प बनाया जाए l पल्लवी पटेल की इस रणनीति से पूर्वांचल का मुकाबला और रोचक हो गया है l फिलहाल पल्लवी और असदुद्दीन ओवैसी की जोड़ी मिलकर,पूर्वांचल की कई सीटों को प्रभावित करने की तैयारी कर चुके हैं l ऐसे में विपक्षी गठबंधन इंडिया और भाजपा के लिए,कई सीटों पर समीकरण बेहद तेजी के साथ बदलते दिख रहे हैं l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top