महिलाओं की सुरक्षा को लेकर देश में कई प्रावधान बनाए गए कई कानून बनाए गए लेकिन उसके बावजूद भी महिलाएं किसी भी सेक्टर में सुरक्षित नही है वजह है प्रशासन का तुरंत एक्शन ना लेना सोशल मीडिया पर यू तो कई ऐसे वीडियो वायरल होते है जिसमें लड़कियों की साथ बदसलुखी होती नजर आती है कल ही सोशल मीडिया पर पुलिस का एक अलग अंदाज नजर आया जिसमे पुलिस फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल में अंदर जीप लेके घुस जाती है। वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स का है जहा सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ की है घटना के बाद कई सीनियर डॉक्टर भड़क गए और शिकायत पुलिस तक जा पहुंची उसके बाद पुलिस ने जिस तरीके से एंट्री मारी उसे देखकर लोग चौक गए।
चौथी मंजिल पर मौजूद जनरल वार्ड में मरीजों के बीच पुलिस जीप घुसने से हड़कंप मच गया जीप को रास्ता देने के लिए मरीजों के स्ट्रेचर हटाए गए. कई मिनट तक हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के जिस जनरल वार्ड में पुलिस जीप का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी बैठा था.
डॉक्टरों के जबरदस्त गुस्से को देखते हुए पुलिस फिल्मी स्टाइल में जीप लेकर हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर ले आई। इस बीच जीप जनरल वार्ड से होती हुई गई.पुलिस के मुताबिक, हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर ने 21 मई को शिकायती पत्र देकर सर्जरी विभाग के नर्सिंग अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।