India Junction News

11 साल में दो बार झेला डिप्रेशन,जिंदगी मेें गुजारा करने को एडल्ट मूवी में किया काम, डिप्रेशन में शूट की पंचायत, ऐसा है ‘बनराकस’ का सफर

India Junction News Bureau

Author

Published: May 30, 2024 3:31 pm

11 साल में दो बार झेला डिप्रेशन,जिंदगी मेें गुजारा करने को एडल्ट मूवी में किया काम, डिप्रेशन में शूट की पंचायत, ऐसा है 'बनराकस' का सफर

अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई पंचायत-3 वेब सीरीज ने लोगों को प्रभावित किया है, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है. साथ ही चर्चा एक ऐसे किरदार की है, जिसने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान किया. किरदार का नाम भूषण है, जिसे बनराकस भी कहा जाता है. सीरीज में इस रोल को दुर्गेश कुमार ने निभाया है. छोटा सा रोल निभाकर वो घर-घर पॉपुलर हो चुके हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं रहा है.

बिहार का साधारण शख्स कैसे बना एक्टर?
दुर्गेश कुमार बिहार, दरभंगा के रहने वाले हैं. उन्होंने ‘हाईवे’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘संजू’ और ‘धड़क’ जैसी कई मूवीज में काम किया है. पर पहचान उन्हें ‘पंचायत’ में भूषण का रोल निभाकर मिली. दुर्गेश एक दरभंगा जैसे छोटे शहर से थे. इसलिये उनके लिये एक्टर बनना बिल्कुल आसान नहीं रहा. इंटरव्यू में उन्होंने अपनी करियर जर्नी शेयर की है.

वो कहते हैं कि ‘हम जिस जगह से आते हैं. वहां रहकर एक्टर बनने की नहीं सोच सकता था. पर पेपर में मनोज बाजपेयी की फोटो देखते थे, तो लगता था कि बिहार के लोग भी हीरो बन सकते हैं. जब भी कोई बिहार का लड़का या लड़की UPSC निकलता था, तो मेरे भाई-बहन उसकी फोटो दिखा कर मुझे UPSC के लिये मोटिवेट करते थे. इसके बाद मेरे भाई ने ही मुझे थिएटर जॉइन करने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिये थिएटर जॉइन कर लो.”थिएटर करने में मुझे मजा आने लगा. इसके बाद मेरे भाई ने कहा कि 12वीं पास कर लो. इसके बाद देखते हैं कि थिएटर में ट्रेनिंग कंहा होती है. फिर पता चला कि दिल्ली में इसकी ट्रेनिंग होती है. मैं और मेरा भाई दिल्ली आ गए. गुजारा करने के लिये नोएडा के एक स्कूल में पढ़ाने लगे. इसके साथ ही NSD से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.’

सॉफ्ट पोर्न फिल्म में किया काम
दुर्गेश बताते हैं कि थिएटर सीखने के बाद वो मुंबई आ गये. किसी तरह उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें ‘फ्रीकी अली’ और ‘सुल्तान’ में छोटे सा रोल मिला. पर फिर भी उनकी जिंदगी की जरुरतें पूरी नहीं हो रही थीं. जिंदगी गुजारने के लिये उन्होंने सॉफ्ट पोर्न मूवी में काम भी किया. एक्टर कहते हैं कि ‘मैं अभिनय के बिना नहीं रह सकता. रोल चाहें कैसा भी हो, लेकिन मैं उसे हमेशा शिद्दत से निभाता. निर्माता फिल्म पर जो भी पैसे लगाते, मैं उसकी लागत उन्हें निकाल कर देता. मुझे अपने ऊपर इतना आत्मविश्वास था. इसलिये मैंने बालाजी की वर्जिन भास्कर सीरीज में काम किया.’

यह भी पढ़ें :   योगी के मंत्री को अजय राय का तगड़ा जवाब l दोनों आए आमने-सामने l

डिप्रेशन में शूट की मूवी
अपने डिप्रेशन फेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘2013 से लेकर 2022 तक ऐसा हुआ कि मैं ऑडिशन क्लीयर नहीं कर पा रहा था. कास्टिंग डायरेक्टर समझ रहे थे कि मेरे अंदर कुछ करने का हुनर है, लेकिन ऑडिशन क्रैक नहीं हो रहे थे. मैं प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर का भरोसा नहीं जीत पा रहा था. फिर लॉकडाउन चला, लॉकडाउन में मेरे पास बहुत सारे काम आये.’उन्होंने कहा- एक दिन ऑडिशन कॉल आया ‘कास्टिंग बे’ से. नवनीत रांगा ने फोन किया था. उसने बोला एक सीन है दुर्गेश भाई करेंगे? मैंने बोला हां करेंगे फोटोग्राफर का कैरेक्टर है. जा के ऑडिशन दिया दो- तीन टेक में हो गया.’फिर उसके बाद उन्होंने मुझे पंचायत सीजन-1 में एक सीन दिया. वो सीन था (ये क्या लिखवा रहे हैं सचिव जी, ये सब क्या है…) तो ये वाला सीन मेरा वायरल हुआ. बस फिर क्या था. आज हर जगह वो बनराकस बनकर दिल जीत रहे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top