India Junction News

सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर में कर दिया,ऐतिहासिक काम !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 15, 2024 4:26 pm

भारत की राजनीति में यूं तो तमाम नेता ऐसे हुए हैं,जिन्होंने अपने जीवन में कुछ ऐसे काम किए,जो लोगों को बरसों बरस याद रहे हैं l यही नहीं उन बड़े राजनेताओं के पगचिन्हो पर चलते हुए,कुछ ऐसे भी नेता है,जो उन्हें अपना आदर्श मान चुके हैं और उनमें एक नाम है l सीतापुर से सांसद राजेश वर्मा का l राजेश वर्मा को जो हौसले मिले,वह किसी और से नहीं बल्कि,उनके प्रेरणा स्रोत रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और आज अटल बिहारी वाजपेई के पगचिन्हो पर चलते हुए,सीतापुर की तस्वीर बदलने के लिए,सांसद राजेश वर्मा ने हर मुमकिन कोशिश की l और इस मुमकिन कोशिश को आज अपनी आंखों के सामने सच होता देख,वह खुशी से लबरेज दिखाई दिए l दरअसल अब सीतापुर के लालबाग चौक का नाम आज से अटल चौक रख दिया गया है l

1991 से सक्रिय राजनीति में भाग लेने वाले राजेश वर्मा,1996 में पहली बार सीतापुर से सांसद बने l तब से शुरू हुई जनता की आवाज उठाने की वह लड़ाई,जो आज तक जारी है l शायद यही वजह थी,कि अटल बिहारी वाजपेई को अपना प्रेरणा स्रोत उन्होंने माना lऔर आज मौका था,अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाने का l प्रदेश की सत्ता के तमाम दिग्गज नेता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में इस मूर्ति का लोकार्पण एक कार्यक्रम के जरिए संपन्न किया गया l और अब सीतापुर में लालबाग चौक अटल चौक के नाम से जाना जाएगा l उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मौके पर योगी शासन काल में हुई तमाम उपलब्धियां को,जनता के सामने मंच से साझा किया l

वहीं सांसद राजेश वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई की कृतियों की याद दिल दी..पग चिन्ह वाली बात यहां आएगी ( सांसद राजेश वर्मा ) राजेश वर्मा आगे कहते हैं,की अटल बिहारी वाजपेई मुझे हमेशा याद रहेंगे l राजेश वर्मा ने कहा कि,जब अटल बिहारी वाजपेई पार्लियामेंट के अंदर आते थे,तो मैं उनका बेसब्री से इंतजार करता था और उनके चरण स्पर्श करने के बाद ही अपनी दिन की शुरुआत करता था l जहां पर सांसद राजेश वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि मैं उनके चरण स्पर्श करता था l अटल चौक पर लगी,अटल जी की मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान,सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर में बनने वाले,100 बेड के हॉस्पिटल का नाम भी,राजेंद्र गुप्ता हॉस्पिटल किए जाने की मांग,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सामने की l

यह भी पढ़ें :   बीजेपी के लिए,पश्चिमी उत्तर प्रदेश इतना जरूरी क्यों ?

मंच से बोलते हुए,सांसद राजेश वर्मा ने कहा,की 2020 में लालबाग चौराहे पर,अटल जी की प्रतिमा लगाने का संकल्प,लिया था l आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी और मूर्तिकार KC वाजपेई की मेहनत का रंग,सीतापुर की जनता के सामने आ गया है l इस मौके पर उन्होंने अटल जी की कृति “छोटे मन से कोई खड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई बड़ा नहीं होता” की याद दिलाई l Bite यह कविता जहां राजेश वर्मा ने कही है l फिलहाल अटल जी की मूर्ति का लोकार्पण किए जाने के साथ ही,आज से सीतापुर का लालबाग चौराहा l

अटल चौक के नाम से जाना जाएगा l इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर को भी अटल चौक का नाम दिया जा चुका है l अटल जी की स्मृति में,सांसद राजेश वर्मा की कड़ी मेहनत,इस समय सीतापुर की जनता के सामने आ चुकी है और अपने मजबूत राजनीतिक अनुभव के चलते,सीतापुर को सीतापुर बनाने का पूरा श्रेय,आज अनुभवी और बुजुर्ग सांसद राजेश वर्मा को ही जाता है l इंडिया जंक्शन उनके इस कृत्य को सलाम करता है l

Scroll to Top