चुनाव को देखते हुए अखिलेश एक सत्ज राहुल ने प्रचार में जोर दे रखा है उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंडिया ब्लॉक की जनसभा हुई. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए प्रचार किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि अमेठी में ‘सिलेंडर’ वाले लोग अब ‘सरेंडर’ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था. उन्होंने पूछा कि कड़वे झूठ बोलने वालों ने क्या आपको 13 रुपए किलो चीनी दी है?अखिलेश ने कहा कि जबसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आए हैं, उन्होंने अपनी मुंबई वाली टिकट कटवा ली है. हमारा गठबंधन एक और एक मिलकर ग्यारह हो गए हैं, इससे BJP वाले नौ दो ग्यारह हो जाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने किसान, नौजवान, व्यापारी और संविधान सभी को धोखा दिया है. 400 पार का नारा देने वालों को देश की जनता कह रही है कि इस बार इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे. क्योंकि इन्होंने हमारा आरक्षण भी छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अपील करने आया हूं कि ये चुनाव पूरा देश देख रहा है. सभी की निगाहें हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर वह पड़ोसी सीट रायबरेली से जीतते हैं तो विकास के मामले में वह अमेठी और रायबरेली के साथ समान व्यवहार करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर रायबरेली में विकास कार्यों के लिए 10 रुपये खर्च किए जाएंगे तो अमेठी के लिए भी उतने ही खर्च किए जाएंगे. यह मेरा वादा है. उन्होंने केंद्र में सत्ता में आने पर प्रत्येक युवा को प्रति माह 8,500 रुपये देने का पार्टी का वादा दोहराया. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी और पेंशन के प्रावधान के साथ स्थायी नियुक्ति प्रणाली को वापस लाएगी