India Junction News

क्या होगा अपर्णा का अगला स्टैंड ? एनडीए या फिर इंडिया!

India Junction News Bureau

Author

Published: March 18, 2024 3:18 pm

इधर लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में होने की,घोषणा हो चुकी है,तो उधर अब सभी दल अपनी अपनी ढाल को अपने तरीके से उपयोग में लाने की कोशिश शुरू कर चुके हैं,लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की सियासत में तमाम बनते बिगड़ते समीकरण,जनता के सामने आ रहे हैं l ऐसे में एक वह नाम भी है,जो विपक्षी खेमे से है लेकिन सत्ता के साथ है l वह नाम कौन सा है और उस नाम के असली मायने क्या है और पिछले एक अरसे से वह आखिर बीजेपी का साथ क्यों दे रही है ? लेकिन उससे पहले आप जरा,अपने टेलीविजन स्क्रीन पर चल रहे,इस पोस्ट को गौर से देखिएगा और पोस्ट में दी गई तस्वीर को पूरी तरह से समझने की कोशिश भी करिएगा l

दरअसल,यह सोशल मीडिया अकाउंट है,अपर्णा यादव का lअपर्णा यादव के 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से लेकर,2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक के सफर में, बीजेपी का एक खास चेहरा लखनऊ में मानी जाती थी,लेकिन अपर्णा यादव को ना तो विधानसभा का टिकट मिला ना,ही तो एमएलसी बनाया गया और ना ही उत्तर प्रदेश के लिए जारी की गई बीजेपी की पहली लिस्ट में,अपर्णा का नाम आया lइन सब के बीच शिवपाल सिंह यादव से बर्थडे के दिन,अपर्णा यादव का शिवपाल से गर्म जोशी के साथ मिलना,तमाम राजनीतिक सुगबुगाहटो को जन्म दे गया,लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए,इस पोस्ट से राजनीतिक सरगर्मियां एक बार फिर बढ़ गई है l

दरअसल इस पोस्ट में क्या खास है ? यह बताने की जरूरत नहीं है, पोस्ट में दी गई है तस्वीर, साफ बयां कर रही है,कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जो चेहरा बैठा हुआ है l वह अपर्णा यादव का है और अपर्णा यादव पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लगातार मिलती रही है,जिनमें जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल है l ऐसे में क्या अपर्णा यादव को लोकसभा चुनाव में टिकट मिल सकता है ? जनता के दिल में यह सवाल उठना भी बेहद लाजमी है l फिलहाल भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने,अपनी मुख्यमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात को,सिर्फ शिष्टाचार भेंट ही बताया है l हालांकि सीएम योगी और अपर्णा यादव की मुलाकात की यह तस्वीर अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी है l इससे पहले,अपर्णा यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात भी की थी l

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस को मुस्लिम धर्म से जोड़कर,योगी का आया यह बयान l आखिर क्यों ?

दरअसल उत्तर प्रदेश को लेकर,भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है l वहीं यूपी में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी l जिसमें से कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है l बता दें यूपी में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी l वहीं इस चुनाव को लेकर,यूपी में मिशन-80 के लिए,बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है l वहीं अब जल्दी ही बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी l ऐसे में अपर्णा यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद,वेटिंग लिस्ट में अपर्णा के नाम के आने की संभावनाओं के बीच,सियासी उठा पटक काफी बढ़ गई है l अब देखना यह है,की इस पशोपेश की स्थिति में,अपर्णा का अगला स्टैंड क्या होगा ? एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन l

Scroll to Top