जेल से बाहर आए हैं,तब से एक के बाद एक लगातार दिल्ली की हर विधानसभा पर फोकस हो चुके हैं और दिल्ली की तमाम सीटों पर प्रचार में भी जुट चुके हैं आज केजरीवाल ने,तीन उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया l केजरीवाल चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के समर्थन में रोड शो किया l उनका पहला रोड शो मॉडल टाउन से शुरू हुआ और दूसरा रोड शो जहांगीर पुरी में हुआ l जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार रणनीति में काफी बड़ा बदलाव किया है अब उनका हमलावर रवैया,कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को घेरता हुआ नजर आ रहा है l
भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से लगातार अरविंद केजरीवाल पर और उनकी सरकार पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही थी,वैसे में अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद, अब अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रचार रणनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए,भाजपा के खिलाफ वॉशिंग मशीन कैंपेन शुरू किया है l मंत्री गोपाल राय व सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय से इसकी शुरुआत की l भारद्वाज ने डेमो दिखाकर बताया,कि कैसे भ्रष्टाचार के आरोपियों को वॉशिंग मशीन में डालकर क्लीन किया जाता है l मंच पर एक तरफ बड़ी वॉशिंग मशीन रखी गई थी और दूसरी तरफ जेल बनाई गई थी l गोपाल राय ने कहा था,कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं,कि यह चुनाव हम भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि जो लोग भाजपा में शामिल हो गए,उनके खिलाफ मामला बंद कर दूसरे को जेल में डाल दिया जाता है l पार्टी चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए चार टीमें और तैयार कर रहे हैं l टीमें 23 मई तक नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में जाकर वॉशिंग मशीन कैंपेन करेंगी l
भारद्वाज ने कहा कि,देश को ईडी और सीबीआई दो एजेंसियों ही चला रही हैं l जब केंद्र सरकार का मन करता है, तो किसी भी नेता के खिलाफ ईडी-सीबीआई लगा देती है l चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना एवं सबसे व्यस्त क्षेत्र है l 2019 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्द्धन ने जीत दर्ज की थी l इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल पर भरोसा जताया है l वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में जेपी अग्रवाल मैदान में हैं l दरअसल यह रोड शो आम जनता के बीच केजरीवाल का वह ट्रंप कार्ड है,जिससे केजरीवाल यह जानने की कोशिश करेंगे,की दिल्ली के मतदाता और खासकर युवा सरकार और अपने लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में क्या सोचते हैं?उनके क्या मुद्दे और आकांक्षाएं हैं? वे किन मुद्दों को लेकर अपना प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं? इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल ने इस रोडशो को संपन्न कराया है l अब ऐसे में देखना यह है,कि दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी को इस बार केजरीवाल किस कदर टक्कर दे पाते हैं l