India Junction News

अरविंद केजरीवाल का आतंकी संगठन से गठजोड़,मिला मजबूत कनेक्शन !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 7, 2024 5:39 pm

बीते दो महीनो से लगातार,तिहाड़ जेल बंद अरविंद केजरीवाल को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही है l कभी इंसुलिन न लगाए जाने को लेकर,अरविंद केजरीवाल के नेता संजय सिंह बड़े-बड़े आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रहे हैं,तो कभी तो कभी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने को लेकर तमाम तरह के कयास सामने आ रहे हैं l तो कभी जेल में अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश करने के आरोप,सत्ता पर मड़े जा रहे हैं l लेकिन एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है l आखिर यह समस्या क्या है ?और उस समस्या के पीछे छिपे खत में ऐसा क्या लिखा है ?जिसने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल को हैरान और परेशान कर दिया है,बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी को ही झकजोर कर रख दिया है l

l जिसने इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की मुश्किल है बढ़ा दी है lदरअसल,दिल्ली के उपराज्यपाल को शिकायत मिली है,कि आम आदमी पार्टी ने सिख फॉर जस्टिस से 16 मिलियन डॉलर का फंड लिया है l इस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,कि 2022 पंजाब चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने यही आरोप लगाए थे l गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था,जांच करेंगे,पर जांच में कुछ नहीं मिला l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं l वह पहले ही कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ में बंद हैं l अब उन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से राजनीतिक चंदा लेने का आरोप लगा है lदिल्ली के उपराज्यपाल ने इसकी एनआईए जांच की सिफारिश कर दी है l सूत्रों के मुताबिक,उपराज्यपाल को शिकायत मिली है,कि आम आदमी पार्टी ने सिख फॉर जस्टिस से 16 मिलियन डॉलर का फंड लिया है l उपराज्पाल को लिखे पत्र में बताया गया है,कि यह चंदा कट्टर खालिस्तानी समर्थक देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद करने और खालिस्तानी भावनाओं को बढ़ावा देने के एवज में मिला है l


एलजी को यह पत्र वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन- इंडिया नामक संगठन ने लिखा है l इसमें बताया गया है कि,आम आदमी पार्टी ने यह चंदा 2014 से 2022 के बीच में लिया l खत में आगे लिखा है,2014 में अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क स्थित एक गुरुद्वारे में सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू और केजरीवाल की मुलाकात हुई थी l इस मीटिंग में केजरीवाल ने पन्नू को आश्वस्त किया था,वह 1993 दिल्ली बम धमाके में दोषी उम्र कैद की सजा काट रहे भूल्लर को जेल से रिहा कराने में मदद करेंगे l NIA जांच की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी के बयान के रूप मेंदिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,कि 2022 पंजाब चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने यही आरोप लगाए थे l गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था जांच करेंगे, पर जांच में कुछ नहीं मिला l हार के डर से हर चुनाव के पहले भाजपा यही आरोप लगाती है lसौरभ ने आगे कहा,कि उपराज्यपाल भाजपा के एजेंट हैं l मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र किया जा रहा है l भाजपा के इशारे पर सीएम केजरीवाल के साजिश हो रही है l भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है l हार के डर से भाजपा बौखला गई है l

यह भी पढ़ें :   भगवान राम को मेरठ में टक्कर देने के लिए,आ गया "त्यागी" !

फिलहाल एक निजी संगठन के इस तरह के आरोप लिखे,खत के बाद,अगर NIA जांच की सिफारिश की जाती है और जांच में अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ भी खुलासा होता है,तो यह निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत बड़ा झटका भी साबित हो सकता है lफिलहाल,अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है और सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के इंतजार में लगातार कोशिशें में लगे हुए हैं l इस बीच आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता,बीजेपी को लगातार निशाने पर ले रहे हैं l चुनावी माहौल चल रहा है l ऐसे में इस खत के आने के बाद,सत्ता पक्ष को भी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा मौका भी मिल गया है l अब इस मौके का फायदा बीजेपी कितना उठा पाती है और अपने बचाव में आम आदमी पार्टी आम जनता के बीच किस तरह से सफाई देती है ? यह भी अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है ?

Scroll to Top