India Junction News

इस चुनावी रिजल्ट के पहले,माया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी !

India Junction News Bureau

Author

Published: June 4, 2024 5:52 pm

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सीटों के साथ-साथ पूरे देश की 543 सीटों के लिए आज मतगणना शुरू हो चुकी है l आज शाम तक रिजल्ट भी आ जाएंगे भले ही रिजल्ट में एनडीए गठबंधन की जीत हो,या फिर इंडिया गठबंधन का वर्चस्व कायम रहे l लेकिन मायावती का परफॉर्मेंस भी बेहतर रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है l लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस की वजह क्या है? मायावती ने ऐसा क्या इस चुनाव में कर दिया जिससे उनकी भी एक अलग जगह इस चुनाव में देखी जा रही है l

मतगणना से पहले सर्वे में बड़ा दावा किया गया है,कि बसपा के वोट बैंक में एनडीए और इंडिया गठबंधन कोई भी सेंध नहीं लगा पाया है l यूपी में जाटव वोट बैंक को मायावती का माना जाता है और इस बार के चुनाव में भी यह देखने को मिला है l एक सर्वे के मुताबिक,यूपी का 51 प्रतिशत जाटव वोट बसपा को गया है l वहीं यादव 10 प्रतिशत, जाट 11 प्रतिशत, ठाकुर 4 प्रतिशत, ब्राह्मण 4 प्रतिशत और कुर्मी 8 प्रतिशत मायावती के साथ रहे हैं l

जहां यूपी में एनडीए गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट और बसपा को 35 प्रतिशत वोट मिला है, इसके साथ ही बसपा को एससी वोट 35 प्रतिशत मिला है l वहीं बसपा को एनडीए के मुकाबले मुस्लिम वोट भी अधिक मिला है l जहां एनडीए को 5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है,तो वहीं बसपा को 12 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है l इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को मुस्लिम वोट सबसे अधिक मिला है जो कि 75 प्रतिशत है l इसके साथ ही इस सर्वे के अनुसार,यूपी में महिलाओं का वोट बसपा को 16 फीसदी मिला है,जो कि तीसरे नंबर पर है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top