India Junction News

शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट!

India Junction News Bureau

Author

Published: March 6, 2024 6:44 pm

लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है l बीती रात 10.43 पर किसी ने काकोरी कस्बे से आग लगने की सूचना,CUG नंबर पर दी l चौक फायर स्टेशन को यह सूचना मिली की,काकोरी कसबे के एक घर में आग लग गई है l और आग की चपेट में,कुछ लोग फंसे हुए हैं l पूरा फायर स्टेशन इस खबर से चौक गया lसक्रियता बरती और तत्काल कार्रवाई करते हुए,मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ को पूरी घटना की जानकारी,चौक फायर स्टेशन में दे दी l

]मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर,चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां और एक गाड़ी मलिहाबाद से घटना स्थल के लिये रवाना की गई l घटनास्थल पर पहुंचने के बाद,फायर विभाग की टीम हैरत में पड़ गई l आग मकान की पहली मंजिल पर लगी हुई थी l धु-धु करते आग की लपटे,लगातार बढ़ती ही जा रही थी l फायर विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी और इस चुनौती से निपटने के लिए,फायर विभाग भी पूरी तरह से तैयार दिख रहा था,लेकिन जब तक फायर विभाग की टीम काकोरी पहुंची,तब तक इन आग की लपटों ने,चार लोगों को अपने आगोश में ले लिया था l उन्हें मेडिकल टीम ने उचित इलाज के लिए रवाना किया और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में,प्रभारी सरोजिनी नगर के साथ आग को चारों तरफ से घेर कर,बुझाना शुरू कर दिया गया l आग को पूरी तरह से बुझाने के बाद,मेडिकल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया l

पांच शवों को स्थानीय पुलिस और फायर कर्मचारी योगी की मदद से बाहर निकाल कर,मेडिकल टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया lस्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,की यह घटना,संभवत शार्ट सर्किट के चलते घटी है l जिसकी वजह से आग ने बड़ा रूप ले लिया और कमरे में रखें सिलेंडर में विस्फोट हो गया l रात करीब 10:30 बजे हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले,मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट भी हुआ है l घटना में कुल 9 लोग घायल हो गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गया ले जाया गया l जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है और अभी चार लोग घायल है l

यह भी पढ़ें :   25 साल से सपा का अभेद किला,भेदेंगे योगी !

इन चार लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में चल रहा है l इस अग्निकांड में मरने वालों में, मुशीर,हुस्नबानो,रइया,उमा और और हिना का नाम शामिल है l मरने वालों में एक 7 साल और एक,दो साल की बच्ची भी शामिल है l इस घटना में घायलों में ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 वर्ष, लकब पुत्री मुशीर उम्र करीब 21 वर्ष, मुशीर के बहनोई अजमद उम्र करीब 34 वर्ष,मुशीर के भाई बबलू की पुत्री,अनम जिसकी उम्र तकरीबन 18 साल बताई जा रही है l यह सभी लोग घायल l फिलहाल स्थानीय पुलिस बल और तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया है,लेकिन इस घटना से अप्रत्याशित क्षति पहुंची है l मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच में जुटे हैं l इस घटना के बाद काकोरी कस्बे में मातम का माहौल है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top