बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “आप लोगों का बल है मेरा बल. इस बल से एक नहीं सौ साल जियूंगा. काल कुटिल विष देगा तो भी. मैं उस विष को नही पियूंगा.” जी हां यह सोशल मीडिया अकाउंट एक पर दिया गया वह बयान है जो आज मीडिया की सुर्खियां बन चुका है पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की एक हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज लगातार लोक की निगाहों में है वजह है इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह कैसे बाहुबली का टिकट काटे जाने की आशंका अब उत्तर प्रदेश की बाकी बची सीटों को लेकर जैसे-जैसे भाजपा ऐलान करने की ओर आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे सियासी पर भी चढ़ता जा रहा है इस बीच में बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह का यह पोस्ट बीजेपी के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है अटकले लगाई जा रही थी,कि जिस तरह से वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया और न जाने,कितने दिग्गजों का टिकट बीजेपी ने काट दिया l
उसी तर्ज पर,कहीं बृजभूषण का टिकट न काट दिया जाए,लेकिन लिस्ट जारी होने के पहले,बृजभूषण का इस तरह का बया, कहीं ना कहीं तमाम तरह की राजनीतिक सरगर्मियां पैदा कर रहा है l दरअसल बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने की अटकलों के पीछे,महिला पहलवानों के आरोप और भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव नतीजों के बाद,हुई नारेबाजी को वजह बताया जा रहा है l बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए,पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे l बाद में डब्ल्यूएफआई के चुनाव में,बृजभूषण समर्थित संजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हो गए l संजय की जीत के बाद,समर्थकों ने बृजभूषण को फूल-माला से लाद दिया था और ‘दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा’ के नारे भी लगाए थे l
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने अब तक 63 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है l मगर अभी 12 सीटें ऐसी हैं, जिनपर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं l इन 12 सीटों में कैसरगंज लोकसभा सीट भी है l वर्तमान में यहां से भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं l फिलहाल,भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण के इस पोस्ट के बाद,अंदर खाने घबराई हुई है l अब देखना यह होगा,कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अगर कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से बृजभूषण सिंह का टिकट काटा जाता है,तो उसके बाद विरोध के स्वर विरोध की आग किस कदर उठती है और अगर इस आग में बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचता है ? यह तो फिलहाल आने वाला समय ही बताएगाV