India Junction News

भरी सभा में मोदी ने पकड़ा योगी का हाथ !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 11, 2024 5:41 pm

इस समय केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जिस तरह से कम कर रही है,उससे न सिर्फ विपक्ष हिला हुआ है l बल्कि अपराधी अपनी खो में जा चुके हैं l ऐसे में पीलीभीत जैसी हॉट सीट पर जब प्रचार की बारी आई,तो मोदी,योगी और बीजेपी के तमाम बड़े नेता,एक साथ एक मंच पर मौजूद थे l इंडिया जंक्शन की रिपोर्ट में आज हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं l क्योंकि अक्सर यह बातें उठती है,कि मोदी और योगी भले ही मंच पर एक साथ दिखते हो l लेकिन कहीं ना कहीं अंदरूनी तौर पर मोदी और योगी की अदावत रही है lलेकिन इंडिया जंक्शन आज आपके टेलीविजन स्क्रीन पर जो तस्वीरे दिखाने जा रहा है l

वह देखने के बाद,आप भी यह कयास लगाना बंद कर देंगे lदरअसल मोदी ने योगी का हाथ पकड़ा l इस तस्वीर में जैसे ही सोशल मीडिया का रुख किया lलोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर यह क्या हो रहा है ?दरअसल पीलीभीत में भाषण के दौरान मंच पर कुछ ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया दरअसल l जब योगी के भाषण की बारी आई,तो योगी मोदी के पीछे से पोडियम की तरफ जाते हुए दिखाई दिए l लेकिन मोदी ने योगी का हाथ पकड़ा और उन्हें आगे की तरफ से जाने के लिए सम्मान दिया l जैसे ही यह सम्मान योगी को मिला l योगी पोडियम पर पहुंचे और पीलीभीत की जनता से पूरे उत्तर प्रदेश की जनता तक,अपना खुला संदेश दिया l मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,कि कोई सोचता था,कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा l

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस को मुस्लिम धर्म से जोड़कर,योगी का आया यह बयान l आखिर क्यों ?


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव हुआ है l आज यहां सुरक्षा है तो समृद्धि भी है l आजीविका है,तो आस्था का सम्मान भी हो रहा है l कहा,कि मोदी के नेतृत्व में ही समय से गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है l मुख्यमंत्री ने फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा दिया lमुख्यमंत्री ने कहा,कि ये हमारा सौभाग्य है,कि स्वतंत्र भारत एक ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर है l योगी ने कहा कि गुरुनानक देव का जन्म जिस भूमि पर हुआ, उस करतार पुर कॉरिडोर का निर्माण मोदी के नेतृत्व में हुआ l फिलहाल यह तस्वीर है अपने आप में आने वाले समय के कल की राजनीति को बयां कर गई l यानी जितना सम्मान मोदी ने योगी को दिया l उतना ही अपने भाषण में राम मंदिर से लेकर कानून व्यवस्था तक का पूरा श्रेय,बीजेपी और मोदी के नेतृत्व को दिया l तो अब तक आप समझ ही गए,होंगे कि मोदी के योगी का हाथ पकड़ने के तस्वीर का वायरल सच क्या था ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top