गाजियाबाद। इंडिया गठबन्धन की कधीस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि
चुनाव आयोग के मातहत कार्यरत प्रशासन का आज यानी मतदान के दिन को गतिविधियां देखकर उस पर कोई भरोसा नहीं रहा। इसलिए उन्होंने सभी पेलिंग एजेंट्स से अनुरोध किया कि अपने अपने बूथों पर की ईवीएम मशीनें सौल करपाकर ही उठे और बसों के पीछे मंडी तक जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की तानाशाही चरम पर है। मुस्लिम इलाकों में वोटिंग रोककर और लक्ष्ट काटकर बोटिंग को बाधित करने का लगातार प्रयास किया गया। यह साजिश नहीं तो क्या है? उन्होंने अपने माइक्रो बॉगिंग साइट ‘एक्स’ और ‘फेसबुक’ पर ECISVEEP और Ghaziabad को टैग करते हुए उपर्युक्त बातें लिखी है। वहीं, उन्होंने
. शहीद नगर में दौनाराम स्कूल और एकता स्कूल पर 4 बजे से लाइट नहीं
ECISVEEP मुरादनगर गाजियाबाद को टैग करते हुए लिखा कि मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में दूध नम्बर 119 से 123 तक बीट डाली जा रही है, लेकिन हमारे एजेंट्स
बाहर कर दिए गए हैं। आखिर ये क्या हो रहा है? लोकतंत्र की हत्या है सीधी की सीधी।
है। कृपया ध्यान दीजिये आखिर किसके आदेशों से ऐसा हो रहा है। हर एक घण्टे में साहिबाबाद इलाके में शहीदनगर में विकास मॉडर्न स्कूल लाइट काटी जा रही है