इस लोकसभा चुनाव में तस्वीर कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है l जो तस्वीर 2014 और 2019 के चुनाव में थी,उस तस्वीर से दीगर अलहदा तस्वीर,2024 के चुनाव में बन चुकी है l हर तरफ आरोप और प्रत्यारोप के दौर में एक दूसरे पर छींटाकशी करना लगातार जारी है l पहले राजस्थान के बांसवाड़ा से नरेंद्र मोदी ने मुसलमान को घुसपैठिया बताया था और उसके बाद कांग्रेस गवर्नमेंट के आने पर मंगलसूत्र छीने जाने की बात मंच से कही थी l जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने भी,बीजेपी को तगड़ा जवाब दिया था l लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटी तीन हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी के साथ कैसरगंज सुर्खियों में बनी हुई है l क्योंकि यहां पर कांग्रेस ने अभी तक टिकट नहीं फाइनल किया है और बीजेपी की तरफ से कैसरगंज लोकसभा सीट होल्ड स्थिति में है l
ऐसे में अमेठी से स्मृति ईरानी बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही है तो वहीं अमेठी से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा ? इस बात की सुगबुगाहट,तब तेज हो गई जब राहुल गांधी के 26 अप्रैल को अमेठी कूच की सूचना जनता के बीच फैलने लगी,लेकिन अमेठी आने से पहले,वहां का माहौल क्या बन रहा है ? इंडिया जंक्शन की इस रिपोर्ट में हम आज आपको यह दिखाएंगे भी और बताएंगे भी दरअसल l 2019 के चुनाव में हारने से पहले,राहुल गांधी ने लगातार तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था l इस सीट का प्रतिनिधित्व अतीत में उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी और चाचा स्वर्गीय संजय गांधी ने किया है और इसे कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था l 2024 में 2019 में यहां पर बीजेपी की हवा चली और यहां की सांसद वर्तमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुना गया l
लेकिन अब स्मृति ईरानी जनता के बीच जा जाकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साध रही हैं l केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बार राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर तगड़ा जुबानी हमला बोला है l उन्होंने कहा,कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब जीजा जी को मांग रहे हैं,पहले साले साहब को मांग रहे थे l जीजा हो या साला,अमेठी में हर वोटर है,मोदी का मतवाला l
उन्होंने आगे कहा,कि जीजा जी आएंगे और जीजा जी की नजर जगदीशपुर पर है, कह दे रहे हैं l जीजा जी आएंगे,तो बाग के कागज छिपा लेना और जीजा जी आएंगे तो घर के कागज भी छुपा लेना l जीजा जी की नजर पक्की है l यह सत्य है,पीएम मोदी ना होते तो जगदीशपुर में आज ट्रॉमा सेंटर ना होता l पीएम मोदी ना होते तो आज अयोध्या का नजारा ऐसा न होता l स्मृति,दरअसल जगदीशपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान,गांधी परिवार पर निशाना साध रही थीं l गौरतलब है,कि स्मृति ईरानी जोर शोर से अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं l अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस की तुलना लंका से की l उन्होंने कहा है कि,20 मई को हमें प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान बनाना है और कांग्रेस की भ्रष्ट लंका में पूंछ से आग लगानी है l बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाना है और राष्ट्रभक्त मोदी को जिताना है l स्मृति ईरानी साफ तौर पर एक बार फिर यहां पर हिंदुत्व का कार्ड खेलती दिखाई पड़ी l यही नहीं उन्होंने मोदी जी की तुलना,भगवान बजरंगबली से कर डाली है l ऐसे में पहले मंगलसूत्र पर की बात कह कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने,कांग्रेस पर हमला बोला था,तो वही अब अब स्मृति ईरानी के इस हमले का जवाब कांग्रेस किस तरह से देगी ?यह भी 26 अप्रैल यानी आज की तारीख के बाद से चुनाव के रिजल्ट आने तक साबित ही हो जाएगा l