India Junction News

तो इसलिए कटा वरुण का टिकट,आ गई असली बात सामने !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 1, 2024 5:05 pm

बीते एक पखवाड़े से,लोकसभा चुनाव 2024 के पहले,उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जैसी लोकसभा हाई प्रोफाइल सीट पर,कशमकश के बीच आखिरकार वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट मिल चुका है l जी हां वरुण गांधी को फायर ब्रांड नेता माना जाता था l लेकिन अचानक राजनीति में इतना बड़ा फेर बदल,न सिर्फ जनता को समझ में आ रहा है l बल्कि अब राजनीतिक पंडितों का भी मानना है,कि बीजेपी नए-नए प्रयोग अपनी राजनीति में करती दिख रही है l ताकि बगावत की छींटे बीजेपी के दामन को गंदा ना कर दें l फिलहाल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आगे,वरुण गांधी ने अपने आप को मौन व्रत में रख रखा है और मां का साथ देने की बात कह कर,खामोश बैठ गए हैं l इन सबके बीच,पीलीभीत से वरुण के खिलाफ आवाज भी बुलंद हो रही है और यह आवाज कोई और नहीं l बल्कि उन्हीं की पार्टी यानी बीजेपी के ही नेता बुलंद कर रहे हैं l आखिरकार वरुण के सामने,बीजेपी का वह कौन सा नेता है,जिसे अब वरुण की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी है l

दरअसल l राज्यमंत्री संजय गंगवार ने गांधी परिवार पर एक बार फिर साधा निशाना साधा है l राज्यमंत्री अब भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं l उन्होंने कहा,35 वर्ष से अपमान झेल रहे,जनपदवासियों को अब छुटकारा मिल गया है l राज्यमंत्री संजय गंगवार और वरुण गांधी के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही है l हालांकि,दोनों बिना एक दूसरे का नाम लेकर,हमले करते रहे हैं l गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्यमंत्री,संजय सिंह गंगवार और सांसद वरुण गांधी के बीच,राजनीतिक अदावत लंबे समय से चल रही है l दोनों ही नेता बगैर नाम लिए,एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं l इतना ही नहीं,राज्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी भी की थी,भाजपा नेतृत्व ने सांसद वरुण गांधी का टिकट काट कर,लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया l

यह भी पढ़ें :   पूर्वांचल की यह 6 सीटे,बीजेपी के लिए गले की हड्डी !

राज्यमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं l इस दौरान अपने संबोधन में गांधी परिवार पर ही निशाना साध रहे हैं l क्षेत्र में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए,राज्यमंत्री ने कहा कि,विगत 35 वर्ष के बाद पीलीभीत वासियों के हो रहे अपमान से छुटकारा मिला है l भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इस सीट से बदलाव करते हुए,जितिन प्रसाद को यहां से उम्मीदवार बनाया है l जो पीलीभीत के लिए सौभाग्य की बात है l जितिन प्रसाद एक अनुभवी और कर्मठ नेता हैं l जिनकी कार्य शैली से हर कोई परिचित है l राज्यमंत्री ने आगे कहा कि,पिछले 35 वर्ष से जनपदवासी पूर्व सांसदों को वोट देकर,उनको जितातें रहे,लेकिन विकास के नाम पर,जनपद शून्य रहा l वहीं जनता का उल्टे अपमान को झेलना पड़ा l इस सब से,जनपदवासियों को अब छुटकारा मिल सका है l फिलहाल वरुण गांधी कहने को,तो बीजेपी के फायर ब्रांड नेता है l लेकिन मां को टिकट मिलने के बाद,वरुण गांधी मौन मुद्रा में हैं lशायद ही वजह है,कि खुद उनकी पार्टी के ही नेता, अब वरुण की खुलकर खिलाफत करते नजर आ रहे हैं l अब वरुण का अगला कदम अपने ही नेताओं के खिलाफ क्या होगा ? यह भी देखने वाली बात होगी l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top