India Junction News

तो यह थी ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाने की,असली वजह !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 6, 2024 6:05 pm

उत्तर प्रदेश की राजनीति में ओमप्रकाश राजभर का नाम इस समय हर तरफ चर्चा का विषय पिछले लगभग सात महीनो से बना हुआ है l माना जा रहा था, कि कैबिनेट विस्तार में ओमप्रकाश राजभर की खनक साफ तौर पर दिखाई देगी और कल जब मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, तो ओमप्रकाश राजभर की बातें शत प्रतिशत सच ही साबित हुई है l ओमप्रकाश राजभर ने जो कहा,वह करके दिखाया l

आखिरकार ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल ही गया l कैबिनेट मंत्री बनने से पहले ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर बदले बदले से सुर उस समय नजर आए,जब बीते एक दिन पहले,वह बलिया के सिकंदरपुर पहुंचे l वहां से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के खिलाफ भाषण बाजी करने लगे l उसके ठीक 1 दिन बाद जब कैबिनेट विस्तार हुआ,तो उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया,लेकिन ओमप्रकाश राजभर आखिर किस बिनहा पर इतना भी बेबाक अंदाज से बोल जाते हैंदरअसल,ओमप्रकाश राजभर का राजनीतिक कैरियर बहुत ज्यादा नहीं है,लेकिन एक खास समाज से ताल्लुक रखने के चलते उनके पास मजबूत वोट बैंक है l

उनका समाज उनके साथ खड़ा है,इसलिए हद से ओमप्रकाश राजभर बसपा,सपा,भाजपा सभी दलों में अपनी खास हनक रखते हैं l ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार के पहले कार्यकाल में,पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के रूप में काम किया l बाद में योगी से अनबन के चलते,उन्होंने योगी को भी खूब खरी खोटी सुनाई थी और इस्तीफा दे दिया था l ओमप्रकाश राजभर के बैकग्राउंड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजभर ने इतने कम समय में कैसे राजनीतिक दमखम हासिल किया l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top