India Junction News

तो क्या अब राहुल के समर्थन में होगी,वरुण की एंट्री?खुल गया राज !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 14, 2024 3:08 pm

लोकसभा चुनाव 2024 की दस्तक के साथ,एनडीए और इंडिया गठबंधन की तमाम पॉलिसीज के साथ,दोनों ही गठबंधन जनता के सामने मैदान में उतर चुके हैं l इन सबके बीच अब तक कैसरगंज और जौनपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर लगभग पूरा-पूरा सस्पेंस भी खत्म हो चुका है l लेकिन रायबरेली और अमेठी सीट पर सस्पेंस खत्म होने के साथ,उन तमाम संभावनाओं को भी बल मिलते दिख रहा है,जो अब तक धूमिल पड़ी थी l जनता को इंतजार था कि अमेठी पर,रायबरेली पर,कांग्रेस का कोई महारथी अपनी किस्मत आजमाएगा l आखिरकार जनता की बात को मानते हुए,कांग्रेस ने राजकुमार राहुल को सीट बदलते हुए,रायबरेली से टिकट दे दिया गया और अमेठी की बागडोर,किशोरी लाल शर्मा के हाथ में दे दी गई l लेकिन उत्तराधिकार और वजूद की लड़ाई में,राहुल गांधी का जलवा लगातार रायबरेली में भी कायम है l

नामांकन से लेकर अब तक,तमाम दिक्कत सोनिया गांधी से लेकर मल्लिकाअर्जुन खड़गे तक,प्रियंका से लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े-बड़े नेता,राहुल के हौसले को बढ़ा रहे हैं l प्रचार की कमान प्रियंका के हाथ में है,भाई बहन का प्यार मंच से बढ़कर चढ़कर बोल रहा है l शादी के कसीदे मजाकिया अंदाज में जनता के बीच पढ़े जा रहे हैं l दिल से जुड़ने और दिमाग से इलेक्शन लड़ने की तमाम कवायादें रायबरेली में देखी जा रही हैl लेकिन इन सबके बीच सवाल वही का वही l सारा गांधी परिवार से इकट्ठा हो गया,लेकिन इसी गांधी परिवार में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान,वरुण की आने की संभावनाएं जब बनी थी,तो पूरे देश में गांधी परिवार की एकता सामने आने लगी थी l लेकिन विचारधारा की लड़ाई में दोनों भाइयों ने एक दूसरे को अलग कर लिया था l

लेकिन इस लोकसभा चुनाव 2024 में एंगल कुछ बदल गया है l समीकरण नए बन गए और साथ ही नई संभावनाओं के बीच,बीजेपी ने वरुण का ना सिर्फ टिकट काटा, बल्कि मां की मजबूरी ने वरुण की जुबान पर ही ब्रेक लगा दिया l जो वरुण गांधी कभी बीजेपी के लिए फायर ब्रांड नेता हुआ करते थे,जनसभाओं में चिर खरगोश चीख-चीख कर,भाजपा की दुहाई दिया करते थे l हिंदुत्व का एजेंडा बुलंद किया करते थे l आज चुनावी सभाओं से वही फायर ब्रांड नेता,बीजेपी का दिग्गज वरुण उन जनसभाओं से गायब है l इधर रायबरेली में पूरा कांग्रेसी कुनबा,राहुल की विरासत को उत्तराधिकारी की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए बेताब है,तो वही कहीं ऐसा तो नहीं,कि अब इस गांधी परिवार में किसी एक और गांधी के आने का इंतजार हो रहा है l बीते कई समय से वरुण गांधी ने अपनी ही गवर्नमेंट के खिलाफ तमाम ऐसे भाषण दिए,जिसके चलते वरुण का टिकट काट दिया गया l ना सिर्फ टिकट काटा गया, बल्कि इस चुनाव में वरुण की सभाओं पर भी ब्रेक लगा दिया गया है l

यह भी पढ़ें :   मुख़्तार अंसारी पर राजभर ने तोड़ी चुप्पी !

भारत जोड़ो यात्रा के दौरानभले ही विचारधारा की बात कह कर दोनों भाई एक दूसरे से अलग हो गए हो,लेकिन जब बात रायबरेली,अमेठी,सुल्तानपुर के इर्द-गिर्द की होती है,तो दोनों ही भाई बड़े सधे अंदाज में एक दूसरे की बातों को जनता के सामने लाते हैं l इस बार यह देखना है की,पूरा रायबरेली जिस तरह से कांग्रेसी परिवार की एक जुटता को बयां कर रहा है l ऐसे में बीजेपी के 400 पार पर ब्रेक लगाने के लिए वरुण की भी एंट्री की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता l क्योंकि अब तक वरुण खामोश बैठे हुए हैं l मां की बंदिशें से अलग होकर,अगर वरुण ने यह फैसला ले लिया,तो कांग्रेस का कारवां जहां एक तरफ भारतीय राजनीति को पूरी तरह से यूटर्न दे देगा,तो वही गांधी परिवार की एकता के सामने बीजेपी का विजय रथ,रोक पाना भी मुमकिन होगा l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top