India Junction News

बॉलीवुड सितारों की खाश दिवाली l

India Junction News Bureau

Author

Published: October 31, 2024 2:01 pm

31 अक्टूबर दिवाली का खाश दिन आज जहाँ दिवाली की रौशनी से पूरा देश जगमगा रहा है तो वहीँ हमारे बॉलीवुड के सितारे भी किसी से कम नही l बी-टाउन में दीवाली पार्टीज के अलावा सितारे अपने घर को भी दीया से सजा देते हैं वहीँ आज दीवाली के मौके पर फिल्मी सितारों ने अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीँ बात आती है उन फ़िल्मी सितारों की जिनकी शादी बाद आज पहली दिवाली है l जिनमे सबसे पहले आती हैं सोनाक्षी सिन्हा जिनकी अभी हाली में शादी हुई है सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद साथ में यह पहली दीपावली है। ऐसे में कपल के लिए यह त्योहार खासतौर से स्पेशल है। लेकिन आज सुबह ही सोनाक्षी सिंघ को पति जाहिर इकबाल संग एअरपोर्ट पर देखा गया l दोनों को साथ देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। कुछ हमेशा की तरह तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल करने में पीछा नहीं छोड़ रहे। इसके अलावा कुछ फैंस को सोनाक्षी सिन्हा का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आया है। हाल ही में सोनाक्षी ने जहीर के साथ मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शिरकत की। इसके बाद एक अन्य दिवाली पार्टी में उनकी मुलाकात अदिति राव हैदरी से हुई, जहां दोनों बड़ी आत्मीयता से गले मिलती नजर आईं।

वहीँ छोटे परदे की सितारा गोविंदा की भांजी आरती की भी उनके ससुराल में पहली दिवाली है l इस साल अप्रैल में दीपक चौहान के साथ शादी रचाई। आरती की शादी की विडियो भी सोसिल मीडिया पर तेजी से फैली जिसमें आरती सिंह अपने परिवार व हसबंड दीपक चौहान संग काफी खुस नज़र आयी l वहीँ अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे इन जोड़ो की आज पहली दिवाली है इसकी तैयारियां भी खास अंदाज में की जा रही हैं। घर की सजावट से लेकर साफ-सफाई तक पर, खुद आरती और दीपक निजी रूप से नजर रख रहे हैं। आरती ने सोशल मीडिया पोस्ट पर झलकियां भी साझा की हैं। आरती सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर की इनसाइड फोटो साझा की है। इसके साथ लिखा है, ‘आज सबकी बैंड बजनी है। पति खुद घर का हर कोना यह चेक करने के लिए देख रहे हैं कि घर की सफाई ठीक से हुई है या नहीं।

यह भी पढ़ें :   आखिर बिहार की सियासत का राजा ?

बढ़िया है। मुझे अकेले सबकुछ नहीं करना है’। इसी के साथ आरती सिंह अपने घर की कुछ तसवीरें भी सोसिएअल मीडिया पोस्ट की दिवाली फंक्शन के लिए आरती खास अंदाज में तैयार हुई हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आरती एक तस्वीर में अपना हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ दीपक भी नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top