India Junction News

क्यों हारे कौशल किशोर?विभीषणों की खोज में भाजपा !

India Junction News Bureau

Author

Published: June 10, 2024 6:20 pm

जब कोई जुझारू नेता चुनाव हारता है,तो जनता के बीच उसका प्रेम और उसकी खुद की आत्मा रो पड़ती है l कुछ ऐसा ही इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिला l कल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया l लेकिन लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट का एक जुझारू चेहरा,शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेने से चूक कर रह गया….जनता के बीच लोकप्रियता कभी कम नहीं रही l धरना,प्रदर्शन से उठा एक नेता,जनता की आवाज बना था l 2002 से लेकर अब तक,न जाने कितने प्रदर्शनों में इस शख्स ने,जनता की आवाज उठाई थी l लेकिन इस शख्स को जनता ने अपने से दूर क्यों कर दिया ?आखिर एक मजबूत और जमीनी नेता,इस लोकसभा चुनाव 2024 में क्यों जीत से वंचित रह गया ?

कांटो भरी राह से गुजरने वाले,कौशल किशोर,हालांकि, 2014 में सांसद बनने से पहले 6 बार विधानसभा का चुनाव हार चुके थे l लखनऊ के कोकारी के रहने वाले,64 साल के कौशल किशोर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीति शुरू की थी l इसके बाद साल,1999 में उन्होंने राष्ट्रवादी कम्युनिष्ट पार्टी नाम से खुद की पार्टी भी बनाई थी l शाइस्ता अंबर को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर और खुद महासचिव बनकर,दलित उत्पीड़न समेत जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन करते थे l

कौशल किशोर दुबग्गा के बेगरिया स्थित घर में परिवार सहित रहते हैं lउनकी पत्नी जया कौशल मलिहाबाद सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा की विधायक हैं l कौशल किशोर के जीवन में हुए एक हाथ से में उन्हें हिला कर रख दिया l कौशल किशोर के एक बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी को शराब की लत लगने से लीवर और किडनी की बीमारी हुई और वह दुनिया में नहीं रहे l

Scroll to Top