लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से,बीजेपी ने जिस तरह से अपना प्रदर्शन बेहतर करते हुए,आम जनता के बीच,अपनी खास जगह बनाई l तब से तमाम अधिकारी बीजेपी की तरफ रुख करते हुए नजर आए l जिनमें राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर से विधायक बने और प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ के बेहद नजदीक माने जाते हैं और उनकी पत्नी आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह इस समय गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा से कमिश्नर भी हैं l ठीक इसी तरह आईपीएस अधिकारी असीम अरुण योगी काल में मंत्री बनाए गए l लेकिन अब हम जिन आईपीएस अधिकारी की चर्चा करने जा रहे हैं l
आखिर वह अधिकारी योगी के लिए क्यों खास है और उनके आने से बीजेपी में क्या रंगत आने वाली है ?इससे पहले आए हुए अधिकारियों से इन अधिकारी में ऐसा क्या खास था ? जिसको लेकर भाजपा ने उनके लिए तमाम दरवाजे खोल दिए l यह कुछ ऐसे सवाल है,दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के राजनीतिक दलों में सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है l इसी कड़ी में 1993 बैच के आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है l बसपा सरकार में प्रेम प्रकाश ने कई ऐसी कार्रवाई की जिससे वो चर्चा में रहें l इसके अलावा उन्हें मायावती का बेहद करीबी भी माना जाता था, लेकिन सपा सरकार में उन्हें साइड लाइन कर दिया गया l इसके बाद 2017 में जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई तो फिर से प्रेम प्रकाश को अहम पदों पर तैनाती मिली l बता दें कि तीन साल पहले जब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया गया था, तब उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी l उस समय वो ADG के पद पर थे l
8 दिसंबर 1962 को दिल्ली में जन्में प्रेम प्रकाश 1993 बैच के IPS अफसर हैं l बीटेक करने के बाद,पुलिस मैनेजमेंट में भी MD (मास्टर इन डिप्लोमा) का कोर्स कर चुके हैं l वे आगरा, मुरादाबाद, NCR समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं l इसके अलावा प्रेम प्रकाश ने 12 जुलाई 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG/SSP का चार्ज संभाला था l ADG पद से रिटायर्ड हुए,प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में CAA/NRC के दंगों के दौरान कानपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी l वहीं, मुख्तार अंसारी को UP के बांदा जेल तक लाए जाने की जिम्मेदारी को लेकर भी चर्चा में थे l पूर्व IPS प्रेम प्रकाश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता था l जब प्रेम प्रकाश कानपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे,उस समय करीब 67 आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था l प्रेम प्रकाश ने 2019 में सीएए आंदोलन में अहम जिम्मेदारी निभाई थी l कार्यकाल के दौरान प्रेम प्रकाश को पीएम-ने 26 जनवरी सन 2011 को डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर-15 अगस्त 2018 में,डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड -15 अगस्त 2019 को …… डीजी कमेंडेशन डिस्क प्लैटिनम-26/01/2022 मैं सम्मान भी मिल चुका है।
ऐसे तमाम आईपीएस अधिकारी पहले भी हुए हैं जिसमें हरिश्चंद्र और SR दारापुरी भी शामिल है l फिलहाल पुलिस फोर्स के तमाम अधिकारी इस समय भाजपा का दामन थाम चुके हैं और बखूबी अपना कार्य भी कर रहे हैं l प्रवर्तन निदेशालय से आए हुए जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर इस समय सरोजिनी नगर से विधायक होने के साथ-साथ l जनता के लोकप्रिय नेता भी बन चुके हैं lदरअसल बीजेपी में पुलिस अधिकारियों को तवज्जो इसलिए भी दी जा रही है l क्योंकि इनको कानूनी कार्रवाई से लेकर माफियायो को उनकी सही जगह तक पहुंचाने का पूरा अनुभव होता है और बुलडोजर बाबा का नाम कहीं ना कहीं माफियायो पर की जाने वाली,कार्रवाई को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है l ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं,की प्रेम प्रकाश के बीजेपी में आने से,बुलडोजर बाबा की अंतरात्मा को और भी ज्यादा बल मिलता दिखेगा l