India Junction News

आखिर धनंजय सिंह क्यों जेल में सड़ेंगे ! आ गई असली वजह सामने

India Junction News Bureau

Author

Published: April 9, 2024 5:37 pm

पूर्वांचल की सक्रिय राजनीति में धनंजय सिंह का नाम भला कौन नहीं जानता होगा ? यह नाम इस बार तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गया था l जब अटकलें लगाई जा रही थी,कि भाजपा से नीतीश कुमार के गठबंधन होने के बाद धनंजय सिंह को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया जा सकता है lजौनपुर में पूरी ताकत के साथ धनंजय प्रचार में व्यस्त भी दिखाई दे रहे थे l लेकिन अचानक धनंजय को उसे समय दो तगड़े झटके लगे,जब धनंजय सिंह के टिकट को काट दिया गया और उसके तुरंत बाद ही उनको सजा सुना दी गई l हालांकि धनंजय सिंह के वारियर,लगातार इस बात के ही कयास लगाते रहे,की धनंजय सिंह ही जौनपुर से चुनाव लड़ेंगे l

जौनपुर की जनता के बीच,सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी इसमें लिखा था,जीतेगा धनंजय जीतेगा जौनपुर l लेकिन उसके तुरंत बाद सजा हुई और धनंजय जेल चले गए l लेकिन इस बीच यानी अब धनंजय के साथ ऐसा क्या हुआ ? जिसने धनंजय के सियासी करियर पर ही सवाल उठा दिया है ?बाहुबली नेता धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फौरी राहत नहीं मिली l हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह की सजा पर सुनवाई पूरी हुए बिना रोक लगाने से किया इनकार कर दिया है l इससे धनंजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के सपने पर बड़ा झटका लग सकता है l इससे पहले 20 मार्च और 1 अप्रैल को भी,धनंजय सिंह के वकीलों ने उन्हें हाई कोर्ट से राहत दिलाने का प्रयास किया था l वहीं सोमवार को तीसरी बार भी धनंजय सिंह के हाथ निराशा लगी है l हाईकोर्ट ने निचली अदालत के रिकॉर्ड तलब हुए,बिना सुनवाई किए जाने की धनंजय सिंह के वकीलों की मांग भी ठुकरा दी है lइलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह की अर्जी पर सुनवाई के लिए,जौनपुर की जिला अदालत से रिकॉर्ड तलब किए हैं l

यह भी पढ़ें :   मायावती की पार्टी को ले डूबे,यह दो लोग !

हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से भी इस बारे में जवाब मांगा है l यूपी सरकार को 22 अप्रैल तक हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा l इसके बाद हाईकोर्ट धनंजय सिंह की अर्जी पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा l जौनपुर की जिला अदालत को 24 अप्रैल से पहले ही हाईकोर्ट में केस से जुड़े ओरिजिनल रिकॉर्ड भेजने होंगे l अभी जस्टिस संजय कुमार सिंह के सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई है l एक मामले में जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है l इसके बाद उन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया l इसी मामले में धनंजय सिंह ने जौनपुर की जिला अदालत से मिली सात साल की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी l 20 मार्च और एक अप्रैल को केस टेकअप नहीं होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी l बता दें कि हाई कोर्ट ने राहत नहीं मिलने के क्रम में,धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे l ऐसे में धनंजय सिंह के सियासी करियर पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है l

Scroll to Top