लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण बीत चुका है l 26 अप्रैल यानी कि कल दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा l सात चरणों में होने वाले चुनाव के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है l बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा के सभी कद्दावर नेता मैदान में उतर चुके हैं l इन सभी दलों के स्टार प्रचारक एक दूसरे पर वार-पलटवार करते जा रहे हैं l सभी तरह के मुद्दों के बीच मुसलमान, हनुमान, शरिया जैसे शब्द भी नेताओं के बयान में शामिल हो चुके हैं l अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था,की कांग्रेस का घोषणापत्र देखिए l
इसमें वे कहते हैं कि शरिया कानून लागू कर देंगे l भारत संविधान से चलेगा l कांग्रेस के लोग अपने घोषणापत्र में कहते हैं,कि व्यक्तिगत कानून यानी शरिया कानून को लागू करेंगे l कांग्रेस को देश की कीमत पर येन केन प्रकारेण सत्ता चाहिए l वह महिलाओं पर बर्बर अत्याचार करने वाले,तालिबानी प्रवृत्ति को भारत में लागू करना चाहती है l ये लोग तीन तलाक का समर्थन करते हैं l कांग्रेस देश में शरिया कानून लागू कर,तालीबानी विध्वंस की समर्थक है l उनके घोषणापत्र में आधी आबादी के अपमान के इरादे साफ दिखाई देते हैं l
हनुमान जयंती पर योगी आदित्यनाथ मेरठ में रोड शो करने पहुंचे l रोड शो ने भीड़ का नया रिकॉर्ड कायम किया l पूरे रास्ते योगी आदित्यनाथ को आश्वासन मिला,कि आपने हमें सुरक्षा दी है, हम आपके नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को मेरठ का ताज देंगे l सभी ने जय श्री राम-जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए,तो दूसरी तरफ राम जी की सेना चली, जो राम को लाए हैं जैसे गानो से पूरा माहौल राममय हो गया l
मोदी-योगी जिंदाबाद,भारत माता की जय के नारों ने भी,मेरठ की सड़कों पर जोश भर दिया l महिला, बुजुर्ग, पुरुष, युवा और बच्चे योगी की एक झलक पाने को आतुर दिखे l कुछ इसी तरह का हाल अमरोहा में योगी की रैली में दिखाई दिया lअमरोहा में योगी ने कहा कि,कांग्रेस के समय आतंकी वारदात होती थी,तो यह कानों में तेल डालकर सो जाते थे l कहते थे,कि हम देख रहे हैं, देखेंगे और आतंकी वारदात कर देता था l समाजवादी पार्टी ने तो बेशर्मी की हदें पार कर दीं l जिन लोगों ने अयोध्या के राम जन्मभूमि और काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकियों के मुकदमों को सपा ने वापस लेने का दुस्साहस किया !
लेकिन न्यायपालिका ने सपा के इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया l कोर्ट ने सपा पर तीखी टिप्पणी की थी,कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो औऱ कल बेशर्मी के साथ इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजकर देश की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करोगे l न्यायपालिका यह नहीं होने देगी l मतलब साफ है,कि इस समय योगी “एक के बाद एक”, फायर बयान विपक्ष पर लगातार दे रहे हैं l अपनी हर रैली में अब हिंदुत्व का तड़का लगा रहे हैं l अब ऐसे में देखना यह होगा,कि मोदी और योगी का यह एजेंडा जनता को कितना भाता है और इस इलेक्शन में इसका क्या रिवॉर्ड,बीजेपी को मिल पाता है ?