कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साडे 5:00 बजे,शाम,जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आने की बात कही और देश के नाम संबोधन की चर्चा,सोशल मीडिया पर वायरल होती गई l तब सभी के मन में 8 नवंबर नोटबंदी की घटना याद आने लगी l सबको लगा,कि अचानक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को क्या संबोधित करने जा रहे हैं ? तभी अचानक सभी चैनलों को ट्यून किया गया l तब प्रधानमंत्री देश की जनता से मुखातिब होते हैं और देश की जनता को संबोधित करते हैं,दरअसल इस संबोधन का मकसद थाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले को जनता के सामने लाना,जो देश हित में दिखाई पड़ा lआखिर वह फैसला क्या था और इलेक्शन से ठीक पहले,इस फैसले को लागू करने के पीछे बीजेपी का मकसद क्या है ? इंडिया जंक्शन,आज आपको यह दिखाने जा रहा है l दरअसल CAA कानून लागू होने के बाद आज से 4 साल पहले से चल रहा विवादों का दौर भले ही खत्म हो गया हो,लेकिन यह उन लोगों के लिए मजबूत और नींदों को उड़ा देने वाला कानून साबित होगा,जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं lयही नहीं इस कानून के लागू होते ही देश में अवैध रूप से रह रहे,रोहिंग्या मुसलमान की अब खैर नहीं है l CAA कानून देशभर में लागू हो गया है l इस कानून से केंद्र सरकार बांग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर,2014 तक आए प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों,जिसमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देगी l केंद्र सरकार ने CAA को लेकर कल ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l ये नोटिफिकेशन देश के सभी राज्यों में लागू हो गया है l
इस कानून को लेकर,कई मुस्लिम मंचों से लगातार,विरोध भी जारी रहा l दरअसल इस कानून को लागू पर करने को लेकर,NRC और CAA के विरोध में शाहीन बाग दिल्ली से मुसलमानों के बगावती तेवर,लॉकडाउन से ठीक पहले 2020 में दिखने लगे थे l हर जगह धरने प्रदर्शन हो रहे थे l दिल्ली की ही तर्ज पर लखनऊ के टीले वाली मस्जिद से लेकर बड़े इमामबाड़े के बीच,भी तमाम मुस्लिम संगठनो ने इस कानून का भारी विरोध किया था लेकिन तमाम विरोध के बावजूद भी,बीजेपी ने अपनी कथनी और करनी को शत प्रतिशत सच करके दिखा दिया l आखिरकार इस कानून को प्रभावी ढंग से पूरे देश में अब लागू कर दिया गया है l इस कानून को देश में लागू करने को लेकर,पटना में हुई एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी,साफ तौर पर कहा था,चाहे कुछ भी हो l हम अवैध रूप से रह रहे लोगों को,भारत की नागरिकता नहीं देंगे l तमाम संगठनों का कहना रहा कि,सरकार की मंशा इसके पीछे मुसलमानो को भारत से बाहर करने की है l दरअसल इस कानून के लागू होते ही,उन लोगों पर गाज गिरेगी,जो बगैर किसी आइडेंटिफिकेशन के भारत में रह रहे हैं,हालांकि इस कानून को लेकर तमाम तरह के कन्फ्यूजन की स्थिति कुछ नासमझो में बनी हुई है l खासतौर पर इस कानून का विरोध वह मुसलमान कर रहे थे,जो बगैर किसी भारतीय आईडेंटिफिकेशन पेपर के भारत में रह रहे हैं और तमाम अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है l जानकारों की माने,तो इस कानून से आम नागरिकों पर किसी भी तरह का,कोई फर्क नहीं पड़ेगा l
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह,शुरू से ही इस कानून को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और इस कानून का सख्ती से पालन कराने में योगी भी पीछे नहीं रहे l भाजपा ने हमेशा भाजपा ने हमेशा कृषि कानून में संशोधन और NRC और CAA का विरोध कर रहे लोगों को,यह भी संदेश देने की कोशिश की है की यह विपक्ष की एक सोची समझी चाल है और असल में यह कानून कहीं ना कहीं देश की अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़ा हुआ है lउधर पूरे देश में इस कानून को लागू किया गया तो,इधर उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार भी काफी सक्रिय हो गई है l योगी सरकार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए,उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है l DGP मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए,अलर्ट जारी किया गया है l सीएए नोटिफिकेशन के बाद,यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों को अलर्ट किया है,बता दें कि इस कानून के लागू होने के बाद,कोई अनहोनी न हो l इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है l खास तौर से उत्तर प्रदेश की राजधानी में,फैजाबाद रोड पर बने अकबरनगर में हुई पत्थर बाजी को लेकर भी,लखनऊ का स्थानीय प्रशासन पहले से ही मुस्तैद दिख रहा है l डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं l डीजीपी ने संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है l साथ ही पूरे यूपी में पुलिस को फूट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं l साथ ही पूरे राज्य में फुट पेट्रोलिंग के साथ ही प्रदेश में CCTV, ड्रोन कैमरों से निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है l वहीं, सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से पैनी नजर बनाई जा रही है l डीजीपी कार्यालय ने कहा है,कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी l देश में अराजक तत्वों द्वारा किसी भी तरह के भड़काऊ,आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं l फिलहाल पूरी तालीनता के साथ,देश में CAA कानून लागू कर दिया गया है और इसके बाद इसके बाद इलीगल एलिमेंट्स की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को रोकने के लिए,पूरे देश में गृह मंत्रालय ने निगरानी भी शुरू कर दी है l इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भी अलर्ट मोड पर है l रमजान का महीना है,ऐसे में कोई भी संगठन इस मुद्दे को गलत हवा ना दे l इस मंशा को रोकने के लिए,सरकार ने पुख्ता इंतजाम भी कर रखे हैं l