India Junction News

यूपी का मौसम: आज रिकॉर्ड बना सकती है गर्मी, इन जिलों के जारी हुआ रेड और येलो अलर्ट, ये हैं पूर्वानुमान

India Junction News Bureau

Author

Published: May 27, 2024 12:04 pm

यूपी में भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानिए कब से मिलेगी राहत?

साल 2024 यूपी का अब तक का सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया है. गर्मी लगातार कहर बरपा पा रही है. मई के महीने में ही अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है. ऐसे में अभी जून बाकी है. जून कितना गर्म रहेगा, इसकी मॉनिटरिंग लगातार मौसम विभाग कर रहा है. फिलहाल आपको बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। रात भी इस सीजन में दूसरी सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री रहा। इससे पहले 18 मई को लखनऊ का दिन का पारा 44.2 डिग्री तक दर्ज हुआ था। वॉर्म नाइट के साथ ही पूरे यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी है. यानी प्रदेशवासियों को दिन और रात दोनों में ही सुकून नहीं मिलेगा.

भीषण गर्मी और हीट वेव के साथ ही चिल्लाती धूप से प्रदेशवासियों का इन दिनों हाल बेहाल है. सड़कों पर दोपहर 12:00 के बाद सन्नाटा पसर जाता है. लोग अपने घर और ऑफिस के अंदर ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अभी 4 जून तक गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. अभी भी तापमान और बढ़ेगा. फिलहाल अभी पूरे यूपी में कानपुर, आगरा, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी और इटावा उरई जैसे जिले सबसे गर्म हैं. यहां का अधिकतम तापमान 45 से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड लगातार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :   कैसे भट्टी बन गई दिल्ली, मुंगेशपुर मे 52.3 तो राजघाट पर 45 डिग्री सेल्सियस क्यों

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top