India Junction News

सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट बुकिंग में आयी दिक्कतें l

India Junction News Bureau

Author

Published: October 31, 2024 2:17 pm


दिवाली का दिन तो हर शक्श के लिए खाश होता है लेकिन फिल्मी सितारों का ख़ास दिन उनकी रिलीस हुई हिट फिल्मों से होता दरअसल … 31 अक्टूबर दिवाली खाश रिलीस फिल्मी के लिए बड़ा दिन है l दिवाली पर रिलीस हो रही सिंग्हम अगेन और भूल भुलैया का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में इसका क्रेज बढ़ता नज़र आ रहा है जिसे देखने के लिए दर्शकों ने अडवांस बुकिंग भी शुरू क्र दी है l एडवांस बुकिंग करने की कोशिश कर रहे दर्शकों को बीती शाम से ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से कॉरपोरेट बुकिंग के जरिये जिन दर्शकों को वेबसाइट के बीएमएस कोड भेजे गए हैं, उनके लिए तो नई फिल्म की टिकटें बुक करना पहाड़ लांघने से भी बड़ी चुनौती बन गया है। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के दोनों मुख्य कलाकार कार्तिक आर्यन और अजय देवगन तमाम बड़े ब्रांड्स के अंबेसडर हैं।

बीते साल से शुरू हुआ कॉरपोरेट बुकिंग का ट्रेंड इस साल भी जोरों पर दिख रहा है। कॉरपोरेट बुकिंग का मतलब ये है कि आमतौर पर जिन ब्रांड्स का सितारे एंडोर्समेंट करते हैं, उनकी डील करते समय उनकी फिल्मों के एक तयशुदा राशि के टिकटों की बुकिंग भी इसमें शामिल कर दी जाती है। इसे कॉरपोरेट बुकिंग कहते हैं। इसके अलावा तमाम बड़ी कंपनियों थोक में बुक माय शो (बीएमएस) कोड खरीद कर भी अपने स्टाफ को बांट देती हैं. दिवाली पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की रिलीज से दर्शकों का काफी उत्साह है और चूंकि दोनों फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ अलग अलग जॉनर की है लिहाजा तमाम दर्शकों ने दोनों फिल्में इस सप्ताहांत देखने की तैयारी कर रखी है। लेकिन, इन फिल्मों के लिए सीटें रिजर्व करने में दर्शकों के पसीने छूट जा रहे हैं। इस बारे में ‘अमर उजाला’ तक दर्शकों की शिकायतें पहुंचीं तो हमने भी इसका टेस्ट करने की कोशिश की। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के चार बीएमएस कोड हमने हासिल किए लेकिन इनमें से एक भी कोड से टिकट बुक नहीं हो सकी।

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top