India Junction News

वरुण, मेनका, ब्रजभूषण पर शुरू हुआ BJP का मंथन !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 18, 2024 6:00 pm

लोकसभा चुनाव अब बेहद ही करीब हैं l ऐसे में जिन सीटों पर सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है,अब उन सीटों को लेकर राजनीतिक दलों में तेजी के साथ मंथन भी किया जाना भी किया जाना लाजमी है l फिलहाल सभी सभी दलों से ज्यादा सभी दलों से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें तमाम दिग्गजों का समूह एक साथ हॉल स्थिति में है इस लिहाज से राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें खास तौर पर बीजेपी पर गड़ी हुई हैं lदरअसल,यूपी में भाजपा ने अभी तक कई सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइलन नहीं किए हैं l खास बात ये है,कि जिन सीटों पर पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं वह बीजेपी के दिग्गज माने जाते है l इनमें से कई सीट, उत्तर प्रदेश के चुनाव में हॉट सीट बन गई हैं l जिन पर चुनावों के दौरान हमेशा नजर बनी रहती है lइस बीच आज सोमवार का दिन भी का दिन भी बेहद खास बना रहा क्योंकि आज इन्हीं 25 सीटों पर दिल्ली में एक बड़ी बैठक का होना था l

इस बैठक में इन 25 होल्ड सीटों पर मंथन किया गया l बता दें,कि अभी तक भाजपा ने उत्तर प्रदेश में एक भी मौजूदा सांसद का टिकट नहीं काटा है l मगर कई हैवीवेट सांसदो की किस्मत का फैसला अभी नहीं किया गया है l इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक सियासी दिग्गज शामिल हैं l माना जा रहा है,कि इस बैठक में इनकी सियासी किस्मत का फैसला करने के लिए काफी मंथन किया गया lजिन हैवीवेट सांसदों पर फैसला होना है,उन्मे कौन कौन से नाम शामिल है l l दरअसल,उनमें जनरल वीके सिंह, वरुण गांधी, मेनका गांधी, बृजभूषण सिंह ,जैसे दिग्गज नेता हैं l इनमें भी सबसे ज्यादा नजर वरुण गांधी और बृजभूषण शरण सिंह पर है l दरअसल वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपन ही सरकार की आलोचना कर रहे थे और कई मुद्दों पर विपक्ष की भाषा बोल रहे थे l कई बार तो वरुण गांधी ने सीधे केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की आलोचन की थी l बीच में ऐसी भी खबर आई थी कि वरुण, भाजपा छोड़ कांग्रेस या सपा में शामिल हो सकते हैं. मगर ये सिर्फ सियासी अटकलें ही रही l

खबर यह भी है कि समाजवादी पार्टी वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट दे सकती है यही नहीं तृणमूल कांग्रेस में जाने की संभावनाओं के बीच वरुण गांधी की चुप्पी ने बीजेपी की धड़कनें बढ़ा रखी है l दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह पर देश की दिग्गज महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न पर आरोप लगाए थे,बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान धरने पर भी बैठ गए थे,फिलहाल बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है और इसको लेकर वह काफी विवादों में भी रहे थे l अब देखना ये होगा कि,क्या भाजपा बृजभूषण शरण सिंह और वरुण गांधी को टिकट देती है,या कुछ बड़ा फैसला लेती है l वही उत्तर प्रदेश की तमाम सीटें, जिन्हें कांग्रेस ने आखिरी बार 1984 में जीती थी, उनमें से एक है पीलीभीत l इस सीट पर बीते तीन दशकों से मां और बेटे का ही जादू जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है l हालांकि इस चुनाव में क्या होगा ?इसको लेकर काफी लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है l सवाल यह उठ रहा है कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के इस मजबूत किले में सेंधमारी होगी?

यह भी पढ़ें :   केशव की घटी शान, राजेश वर्मा को मिला सम्मान

कांग्रेस भले ही 1984 के बाद यह सीट न जीत पाई हो और 2004 के बाद इस सीट पर भाजपा का लगातार कब्जा रहा हो, लेकिन इसके केंद्र में मेनका और वरुण ही रहे हैं। ऐसे में इसे अगर भाजपा का मजबूत किला कहा जाता है,तो उसकी वजह मां-बेटे ही हैं l हालांकि इस बार,इस सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम बातें हो रही हैं l कहा जा रहा है,कि इस सीट पर भाजपा अपना दावेदार बदल सकती है lहालांकि इन सीटों पर आला कमान का फैसला क्या होगा ? फिलहाल तो पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता,लेकिन अगर इस सीट पर भाजपा अपना दावेदार बदलती है,तो चुनाव न सिर्फ दिलचस्प होगा,बल्कि बीजेपी के पुराने दिग्गजों से ही भाजपा के नए दिग्गजों का सामना होना तय है l फिलहाल इन दिग्गजों की सीटों को लेकर राजनीति का उतार-चढ़ाव,यूपी की सियासत में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top