India Junction News

भाजपा ने अपर्णा को उतार दिया,डिंपल के खिलाफ !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 20, 2024 5:27 pm

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले,उत्तर प्रदेश में एक परिवार ऐसा भी है,जो कभी टूटा,तो कभी जुड़ गया l कभी एकता की बात सामने आई तो,कभी विभाजन की बात l इन सब के बीच इसी परिवार के एक ऐसे शख्स का जिक्र आना भी जरूरी है,जो कहने को,तो विपक्षी परिवार से आता है,लेकिन सत्ता पक्ष में किसी नेत्री से कम नहीं l आखिर वह नाम किसका है और इस नाम को लेकर,इस बीच राजनीतिक गलियारों में क्या चर्चा जोरों पर है ?तो अब जरा इनका नाम भी जान लीजिए,आपके टेलीविजन स्क्रीन पर चल रहे,इस शख्स का नाम है lअपर्णा यादव,भाजपा की नेता है और धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की बहू है l अभी कुछ दिन पहले,शिवपाल सिंह के जन्मदिन के दिन,जब अपर्णा अचानक शिवपाल से मिली,तब समाजवादी पार्टी में आने की संभावनाएं तेज हो गई थी l

लेकिन अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से,बीते दो दिन पहले की मुलाकात ने,राजनीतिक सरगर्मियों को उत्तर प्रदेश में बढ़ा दिया है,लेकिन अपर्णा यादव को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,अपर्णा यादव को बीजेपी,मैनपुरी से चुनाव लड़ा सकती है l 2022 से लेकर 2024 तक,के चुनाव में अपर्णा यादव ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं l ना ही तो,अपर्णा को 2022 में उत्तर प्रदेश की किसी भी विधानसभा सीट से टिकट मिला और ना उसके बाद मेयर के चुनाव में,अपर्णा को टिकट दिया गया lअभी हाल ही,में हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर,अपर्णा यादव ने काफी उम्मीदें लगा रखी थी l लेकिन इस चुनाव में भी,उन्हें खाली हाथ ही सुकून करना पड़ा lपर अब अपर्णा का इंतजार खत्म होता दिख रहा है और बीजेपी परिवार के बीच में सेंधमारी करते दिख रही है l खबर यह भी है,कि अपर्णा यादव मैनपुरी लोकसभा से चुनाव लड़ाई जा सकती हैं l

यह भी पढ़ें :   वन नेशन वन इलेक्शन क्यों है जरूरी? खुल गया पूरा माजरा !

फिलहाल मैनपुरी दौरे पर गई सांसद,डिंपल यादव से जब अपर्णा को लेकर,सवाल किया गया,तो उन्होंने कहा,कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है l फिलहाल,अपर्णा और डिंपल को लेकर,पारिवारिक दूरी का फायदा, बीजेपी को मिलता दिख रहा है l अपर्णा रिश्ते में डिंपल की देवरानी लगती है,लेकिन तमाम मुद्दों को लेकर,उनकी दूरियां अखिलेश से बढ़ी हुई थी और बीजेपी ने इसी का फायदा उठाते हुए,अपर्णा को मैनपुरी लोकसभा उम्मीदवार बनाने का मन अंदर खाने बना रखा है lफिलहाल,अपर्णा और डिंपल की इस राजनीतिक लड़ाई में,मैनपुरी की जनता धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की किस बहू को चुनती है lयह तो बात की बात है,फिलहाल अपर्णा को बीजेपी से टिकट दिए जाने की खबरें,तेजी के साथ वायरल हो रही है l इस वायरस भी इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है?इससे फिलहाल इंडिया जंक्शन कोई भी सरोकार नहीं रखता l लेकिन आने वाले 2 से 4 दिन में यह निश्चित रूप से तय हो जाएगा,कि आखिर मैनपुरी की चाबी किसके हाथ लगेगी ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top