इस लोकसभा चुनाव में चुनावी मंच से बड़े-बड़े बोल सामने आ रहे हैं उनमें से एक बोलिए भी था कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की सरजमी से मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला करार दिया था एक तरफ चुनावी मैदान में चुनावी प्रतिक्रिया सामने आ रही थी तो ऐसे में बॉलीवुड का एक चेहरा भी अब सामने आ गया है जिसने सीधे मोदी को निशाने पर लिया है आखिर वह बॉलीवुड का चेहरा कौन सा है और इस बार इस चेहरे ने मोदी को ऐसा क्या कहा जिसको लेकर बॉलीवुड सहित चुनावी दुनिया में खलबली मच गई है दरअसल वह चेहरा कोई और नहीं बल्कि है बॉलीवुड का दमदार चेहरा लारा दत्ता l 90 के दशक में एक्ट्रेस ने खूब जलवा बिखेरा था l साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद,उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था lअपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लारा ने अपनी पहचान हासिल की l एक लंबे ब्रेक के बाद,एक्ट्रेस फिर से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हो गई l
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण पर प्रतिक्रिया भी दी है l सोशल मीडिया पर पीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि,पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा था,देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है l मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे? जिसके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे l घुसपैठियों को बांटेंगे l क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा,घुसपैठियों को दिया जाएगा ? आपको मंजूर है ये l भाइयों बहनों ये अर्बन नक्सल की सोच है l आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे,यहां तक जाएंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में स्पीच दी, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं l जब इसी बयान पर एक्ट्रेस लारा दत्ता की राय ली गई की क्या आपको लगता है,कि प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें थोड़ा ध्यान रखना चाहिए या फिर उनके ऐसे बयान देना ठीक है l क्योंकि वह अपना चुनाव लड़ रहे हैं।”
इस पर लारा दत्ता ने कहा कि “आखिर पीएम मोदी भी एक इंसान हैं l सबको खुश रखना मुश्किल है l ना तो हम ट्रोलिंग से बच पाते और ना ही पीएम मोदी के बयानों से l लेकिन सब अपने हिसाब से डील करते हैं l कोई नाराज ना हो जाए, इस डर से इतना सोच समझकर काम नहीं किया जा सकता l हम सभी इसे अपनी प्रोग्रेस में लेते हैं l आप सिर्फ इसलिए अंडे के छिलकों पर कदम नहीं रख सकते,क्योंकि आप एक पक्ष या दूसरे पक्ष को परेशान नहीं करना चाहते l कहीं न कहीं, आपको अपनी सच्चाई के प्रति सच्चा होना होगा l आप जिस पर विश्वास करते हैं l अगर उनमें ऐसा करने का साहस है, तो ये काबिले तारीफ है l आखिरकार आपका जो मानना है,उसके साथ खड़े रहना चाहिए l लारा दत्ता ने भले ही अपने सधे हुए बयान से, मोदी की आलोचना तो नहीं की l लेकिन यह बातों बातों में ही कह डाला,कि मोदी को कोई भी बयान प्रधानमंत्री होने के नाते,सोच समझ कर देना चाहिए था lफिलहाल लारा दत्ता के इस बयान से,अब सत्ता पक्ष या विपक्ष की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है l यह तो समय की गर्त में है लेकिन अब चुनावी मैदान में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की एंट्री के साथ-साथ,उनके फीडबैक भी जनता पर सीधे असर करते दिख रहे हैं