इस समय जौनपुर की लोकसभा सीट कई मामलों में हाई प्रोफाइल बनती जा रही है l यह सीट इसलिए भी हाई प्रोफाइल है,क्योंकि आज से ठीक 2 महीने पहले धनंजय सिंह जब जेल जा रहे थे l उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर डाली थी l लगातार सोशल मीडिया पर एक प्रचार चल रहा था,कि “जीतेगा धनंजय-जीतेगा जौनपुर”l इस दौरान धनंजय को किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिला था l कयास यह लगाए जा रहे थे,कि धनंजय सिंह या तो “जनता दल यूनाइटेड” और या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे l लेकिन “जनता दल यूनाइटेड नेता”, “नीतीश कुमार” ने जब एनडीए का दामन थामा,तो इस बात की गुंजाइश भी खत्म हो गई,कि एनडीए उनको टिकट देगा आखिरकार एनडीए ने उनका टिकट काट दिया और महाराष्ट्र के बिजनेसमैन जौनपुर निवासी कृपा शंकर सिंह के हाथ में टिकट थमाकर,धनंजय के मंसूबों पर पानी फेर दिया l ठीक उसके कुछ दिन बाद,धनंजय सिंह को अपहरण और फिरौती के मामले में 7 साल की सजा हो गई l
उसके बाद शुरू हुई,इलेक्शन लड़ने की वह नई कहानी,जो आज तक रुकने का नाम नहीं ले रही है l हालांकि इस समय धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह,चुनावी मैदान में है ऐसे में,उन्होंने जेल में बंद अपने पति धनंजय सिंह की जान को खतरा बताते हुए,आम पब्लिक के बीच में अपनी बात रखी थी lलेकिन श्रीकला आखिर किस माफिया का जिक्र करते हुए,अपने पति की जान को लेकर खतरा बता रही है l इंडिया जंक्शन अपनी इस रिपोर्ट में आज आपको यह दिखाएगा भी और बतायागा भी l दरअसल,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और फिरौती के एक मामले में,मिली सजा पर रोक लगाने से शनिवार को इनकार कर दिया l हालांकि उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत मंजूर कर ली l इस बीच धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने,गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को निशाने पर लिया था l वहीं,अब विधायक अभय सिंह ने श्रीकला के आरोप पर पलटवार किया है l धनंजय सिंह को जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद ,श्रीकला ने सीधे तौर पर,माफिया अभय सिंह पर आरोप लगाए थे और कहा था,जिन लोगों ने मेरे पति के ऊपर AK 47 से हमला किया था, उन लोगों को उनके अपराध की सजा न्यायालय से मिलनी है l
वो लोग सजा से बचने के लिए,सत्ता से साठ गांठ कर मेरे पति की हत्या का प्रयास कर सकते हैं l वहीं, श्रीकला के आरोप का अभय सिंह ने अब जवाब दिया है उन्होंने कहा, “धनंजय सिंह ने कई महिलाओं के सुहाग को उजाड़ा, कई कोख सूनी कीं हैं l श्रीकला को पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट दी गई है l जो बताया गया वही बोल रही हैं वो l श्रीकला सभ्य महिला हैं, वो धनंजय के बारे में नहीं जानती l नॉर्थ का सबसे बड़ा डॉन है धनंजय,लोरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है l गौरतलब है,कि 2002 में विधायक बनने के कुछ महीने के बाद वाराणसी के पास धनंजय सिंह के काफिले पर हमला हुआ था l इस हमले का आरोप तब धनंजय सिंह ने अभय सिंह पर लगाया था l साथ ही मामले में केस दर्ज भी करवाया था l ऐसा कहा जाता है,कि इसी घटना के बाद से कभी दोस्त रहे अभय और धनंजय की राहें जुदा हो गई थीं l फिलहाल,कभी दोस्त रहे धनंजय और अभय,राजनीति की इस लड़ाई में अदावत की नई दास्ता लिख रहे हैं आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है l ऐसे में धनंजय सिंह की पत्नी,श्रीकला सिंह के चुनाव में लड़ने और धनंजय को मिली जमानत के बीच l कहीं ना कहीं अभय सिंह का फैक्टर,इस समय मीडिया की सुर्खियां बन चुका है l